अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन: भारतीय मूल के अपराधियों के गिरोह पर कार्रवाई, भविष्य में अपराध रोकने की कोशिश

ब्रिटेन में भारतीय मूल के अपराधियों का गिरोह पकड़ा गया, जेल से छूटने के बाद भी होगी निगरानी

Published by
भाषा   
Last Updated- February 14, 2024 | 7:27 PM IST

ब्रिटेन के अधिकारियों ने भारतीय मूल के अपराधियों के गिरोह के नौ सदस्यों के खिलाफ गंभीर अपराध रोकथाम आदेश (एससीपीओ) के तहत कार्रवाई की है। इस गिरोह के ये सदस्य सामान व प्रवासियों की तस्करी के दोषी पाए गए हैं। ब्रिटेन के अधिकारियों का कहना है कि एससीपीओ कार्रवाई से उन्हें भविष्य में अपराध करने से रोकने में मदद मिलेगी।

दोषियों की पहचान स्वंदर ढल (38), जसबीर कपूर (36), दिलजान मल्होत्रा (48), चरण सिंह (46), वलजीत सिंह (35), जसबीर ढाल सिंह (33), जगिंदर कपूर (48), जे. कपूर (51) और अमरजीत अलबदीस (32) के तौर पर हुई है और राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एसीए) के तहत उनकी गतिविधियों को सीमित कर दिया जाएगा ताकि वे गंभीर और संगठित अपराधों में फिर से शामिल नहीं सकें।

संगठित अपराध समूह के सदस्य के तौर पर उन्हें हाल में सूटकेस में छिपाकर 1.55 करोड़ पौंड ब्रिटेन से दुबई ले जाने का और देश में 17 प्रवासियों की तस्करी करने की कोशिश का दोषी ठहराया गया था और उन्हें अपराध के लिए जेल की सज़ाएं दी गई हैं।

दोषियों के जेल से छूटने के बाद एससीपीओ की कार्रवाई उनपर प्रभावी होगी जिसके तहत उनपर वित्तीय, संपत्ति तथा बैंक खातों से संबंधित तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रा टिकट खरीदने की पाबंदियां होंगी। एनसीए की जेल और आजीवन प्रबंधन इकाई की प्रमुख एलिसन एबॉट ने कहा कि कई पेशेवर अपराधी जेल की सज़ा पूरी होने के बाद दोबारा से जुर्म करने लग जाते हैं, ऐसे में उन्हें भविष्य में अपराध करने से रोकने के लिए यह कार्रवाई बहुत अहम है।

First Published : February 14, 2024 | 7:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)