अंतरराष्ट्रीय

फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर वेंडर Envestnet को 4.5 अरब डॉलर में खरीदेगी Bain Capital

Envestnet वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकरेज फर्मों के लिए डेटा और सॉफ्टवेयर प्रदान करती है

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- July 11, 2024 | 8:44 PM IST

प्राइवेट इक्विटी फर्म Bain Capital ने फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर कंपनी Envestnet को 4.5 बिलियन डॉलर की डील के साथ खरीदने का ऐलान किया है। इस डील को BlackRock और Fidelity Investments जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। Envestnet वेल्थ मैनेजरों के लिए सॉफ्टवेयर और वित्तीय संस्थानों और इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्मों के लिए डेटा प्रदान करती है।

कंपनी के ग्राहक अमेरिका के 20 सबसे बड़े बैंकों में से 16 और 50 सबसे बड़ी वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकरेज फर्मों में से 48 हैं। बता दें कि रॉयटर्स ने इस हफ्ते के शुरुआत में ही इस डील की खबर दी थी, जिसमें Envestnet का मूल्यांकन उसके शेयर बाजार मूल्य के आसपास होने का अनुमान लगाया गया था।

Bain Capital कंपनी ने Envestnet के हर शेयर के लिए $63.15 नकद देने की पेशकश की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट आने से पहले Envestnet का शेयर बाजार मूल्य $63.07 था। पिछले साल, एक्टिविस्ट इन्वेस्टर Impactive Capital ने कंपनी की परफॉरमेंस को खर्च कम करके सुधारने के लिए दबाव बनाया था। इस चुनौती को खत्म करने के लिए Envestnet ने अपने बोर्ड में तीन नए डायरेक्टर शामिल किए।

Envestnet इस वक्त लीडरशिप परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। जनवरी में, कंपनी के CEO बिल क्रैगर ने अपने पद से हटने का ऐलान किया था। वह अप्रैल से कंपनी के सीनियर एडवाइजर के तौर पर जुड़े हुए हैं।

2022 में कई संभावित खरीदारों द्वारा संपर्क किए जाने के बाद कंपनी ने बिकने की संभावनाओं को लेकर बातचीत की थी। रॉयटर्स ने अप्रैल में खबर दी थी कि Envestnet को फिर से बिक्री के लिए रखा गया है। हालांकि, पहली तिमाही में Envestnet ने उम्मीद से ज्यादा मुनाफा कमाया था। पिछले महीने कंपनी ने बताया था कि वह BlackRock, Fidelity Investments, Franklin Templeton और State Street Global Advisors जैसी बड़ी वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर खास निवेश योजनाएं बनाने पर काम कर रही है।

First Published : July 11, 2024 | 8:44 PM IST