अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर को 4.1 फीसदी पर रखा बरकरार

महंगाई घटने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में बदलाव नहीं किया

Published by
भाषा   
Last Updated- July 04, 2023 | 12:52 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को हुई नीतिगत बैठक में प्रमुख ब्याज दर को 4.1 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।

मई में मुद्रास्फीति घटकर 5.6 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि अप्रैल में यह 6.5 प्रतिशत पर थी। महंगाई घटने की वजह से केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है।

ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बैंक ने पिछले साल मई से नकद दर 12 बार बढ़ाई थी जिससे मुद्रास्फीति को दो से तीन प्रतिशत के लक्ष्य में रखा जा सके। ऊंची ब्याज दरों की वजह से कॉरपोरेट क्षेत्र और उपभोक्ताओं दोनों के लिए कर्ज की लागत बढ़ गई थी। इससे आर्थिक गतिविधियां सुस्त पड़ी थीं।

बैंक के गवर्नर फिलिप लोव ने कहा कि आगे ब्याज दर में और बढ़ोतरी की जरूरत हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति को एक निश्चित समयसीमा में लक्ष्य के दायरे में लाने को मौद्रिक रुख को और सख्त करने की जरूरत पड़ सकती है।

हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति की स्थिति पर निर्भर करेगा।

First Published : July 4, 2023 | 12:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)