अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो | फोटो क्रेडिट: ShutterStock
India Paksitan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं के बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बात की और तनाव कम करने की अपील की।
इस मुद्दे पर अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, “विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की। उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के लिए रास्ते तलाशने का आग्रह किया। इसके साथ ही भविष्य में इस तरह के संघर्ष को टालने के लिए बातचीत शुरू करने में अमेरिकी मदद की पेशकश की।”
Also Read: Operation Sindoor: MEA और रक्षा मंत्रालय की ब्रीफिंग- 26 जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले किये नाकाम
खास बात यह है कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार को नजरअंदाज करते हुए सीधे सेना प्रमुख असीम मुनीर से संपर्क किया। पाकिस्तान में सेना को सुरक्षा और विदेश नीति के फैसलों में सबसे प्रभावशाली माना जाता है।
इससे पहले, 8 मई को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की थी। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शोक जताया और तनाव कम करने की अपील की।
अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान में कहा, “विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। उन्होंने तनाव को तुरंत कम करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद के लिए अमेरिकी समर्थन की बात कही और संचार को बेहतर करने के प्रयासों को जारी रखने की अपील की। विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के लिए अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को फिर से जताया।”