अंतरराष्ट्रीय

शेयर मार्केट पर रखे नजर, US Fed के बाद अब UK केंद्रीय बैंक का ब्याज दरों पर फैसला

US Fed के फैसले के चलते भारत सहित दुनिया के शेयर बाजारों में भारी हलचल देखने को मिली। ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक नीतिगत ब्याज दरों को लेकर अहम फैसला लिया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 19, 2024 | 8:22 PM IST

ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक (Central bank) ने खुदरा मुद्रास्फीति (retail inflation) के निर्धारित लक्ष्य से आगे निकल जाने के बीच बृहस्पतिवार को नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) की नौ-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में प्रमुख ब्याज दर को 4.75 प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला किया गया। पिछले महीने इस दर में कटौती की गई थी।

ब्याज दर को स्थिर रखने के पीछे खुदरा मुद्रास्फीति के बढ़कर 2.6 प्रतिशत हो जाने की अहम भूमिका रही है। यह केंद्रीय बैंक के दो प्रतिशत के मुद्रास्फीति के लक्ष्य से अधिक है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मुद्रास्फीति लगातार दो प्रतिशत लक्ष्य के भीतर बनी रहे।’’ ब्याज दर में कटौती होने से मुद्रास्फीति में और बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए एमपीसी ने यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया। हालांकि, समिति के तीन सदस्यों में 0.25 प्रतिशत कटौती का समर्थन किया था।

First Published : December 19, 2024 | 7:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)