भारत

चरम पर पहुंची बिजली की शीतकालीन मांग

शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 5,701 मेगावॉट दर्ज की गई।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
श्रेया जय   
Last Updated- January 12, 2024 | 11:59 PM IST

बीते कुछ दिनों से मौसम काफी ठंडा हो रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को सर्दी ने 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में बिजली की मांग भी सर्दी के सीजन में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। इस महीने बिजली की अधिकतम मांग में करीब 11 फीसदी इजाफा हुआ है।

दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) के एक अधिकारी ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ इस महीने बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को बिजली की अधिकतम मांग सर्दी के सीजन में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई।

शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 5,701 मेगावॉट दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को अधिकतम मांग 5,611 मेगावॉट थी।

गुरुवार को यह मांग 5,422 मेगावॉट रही। दिल्ली में इस महीने की पहली तारीख को बिजली की अधिकतम मांग 5,134 मेगावॉट थी। इस तरह इस महीने बिजली की अधिकतम मांग में 11 फीसदी इजाफा हो चुका है। बिजली वितरण कंपनी टीपीडीडीएल ने कहा कि कंपनी ने आज 1,700 मेगावॉट की अधिकतम मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया।

कंपनी को इस सीजन में बिजली की अधिकतम मांग 1,800 मेगावॉट के पार करने की उम्मीद है। कंपनी ने इस मांग को पूरा करने के लिए दीर्घकालिक बिजली समझौते सहित अन्य स्रोतों से पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की है।

बीएसईएस डिस्कॉम के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने बिजली संयंत्रों से दीर्घकालिक समझौतों के अलावा 2000 मेगावॉट से अधिक हरित बिजली सर्दियों के महीनों में उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। किसी भी अप्रत्याशित जरूरत के मामले में बीएसईएस डिस्कॉम एक्सचेंज से अल्पकालिक बिजली खरीदेगी।

इस बीच, दिल्ली में सर्दी ने 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते साल में 5 साल में सबसे कम है। साथ ही इस मौसम के औसत तापमान से 3 डिग्री कम है।

आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्ली के कई हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। पालम वेधशाला के अनुसार सुबह साढ़े 5 बजे दृश्यता शून्य थी। कोहरे के कारण ट्रेनें भी काफी देर से चल रही हैं। भारतीय रेलवे के मुताबिक दिल्ली आ रही 23 ट्रेनें कोहरे की वजह से एक से छह घंटे की देरी से चल रही हैं।

First Published : January 12, 2024 | 11:39 PM IST