facebookmetapixel
AI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत, धीमी हो सकती है शेयर मार्केट की शुरुआतStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांग

Vande Bharat Express : मोदी ने दिखाई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, देश में पहली बार एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत

Last Updated- February 10, 2023 | 7:37 PM IST
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई को सोलापुर और साईं नगर शिरडी से जोड़ने वाली दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। देश में पहली बार एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई।

यह राज्य में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बढ़ावा देगी। इस ट्रेन से शिरडी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु उसी दिन यात्रा करके वापस भी लौट सकते हैं। इसके साथ महाराष्ट्र में चार और देशभर में 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है।

मोदी ने सबसे पहले दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और इसके बाद अहमदनगर जिले के साईंनगर शिरडी शहर को मुंबई से जोड़ने वाली एक अन्य ट्रेन को रवाना किया।

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जाने वाली नौवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। सीएसएमटी-साईनगर शिरडी ट्रेन, देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन है। महाराष्ट्र में चार वंदे भारत ट्रेनें होंगी।

मोदी ने कहा क‍ि पहली बार दो वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई हैं। वे मुंबई और पुणे जैसे वित्तीय केंद्रों को हमारी भक्ति के केंद्रों से जोड़ेंगे। इससे कॉलेज जाने वाले और ऑफिस जाने वाले लोगों, किसानों और भक्तों को लाभ होगा। वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक भारत की एक शानदार तस्वीर है। यह भारत की गति और पैमाने का प्रतिबिंब है। आप देख सकते हैं कि देश किस गति से वंदे भारत लॉन्च कर रहा है। दस ट्रेनें लॉन्च की गई हैं।

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई और सोलापुर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी छह घंटे 30 मिनट में तय करेगी, जिससे वर्तमान में लगने वाले समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी। इसे दादर, ठाणे, लोनावाला, पुणे और कुर्डूवाडी में स्टॉप दिया जाएगा।

इससे दोनों शहरों के बीच सम्पर्क में सुधार होगा और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सुविधा भी होगी।

मुंबई-साईं नगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस को शिरडी तक 343 किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच घंटे 25 मिनट का समय लगेगा। दादर, ठाणे और नासिक रोड पर इसे स्टॉप दिया जाएगा। भविष्य में और भी स्टॉप जुड़ सकते हैं। 160 किलोमीटर प्रति घंटा क्षमता वाली वंदे भारत की मुंबई-शिरडी के बीच औसत स्पीड करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। मुंबई से सोलापुर के बीच इस ट्रेन की औसत स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

मध्य रेलवे (सीआर) के एक अधिकारी ने बताया कि सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में खानपान सेवा के बिना एक तरफ का किराया चेयर कार के लिए एक हजार रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के वास्ते 2,015 रुपये होगा, जबकि खानपान के साथ इन श्रेणियों का किराया क्रमशः 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा।

सीएसएमटी से साईं नगर शिरडी के लिए खानपान सेवा के बिना एक तरफ की यात्रा का किराया चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए क्रमश: 840 रुपये और 1670 रुपये होगा, जबकि खानपान सेवा के साथ टिकट की कीमत क्रमशः 975 रुपये और 1840 रुपये होगी।

सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से शाम 4.05 बजे रवाना होगी और रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी, जबकि यह सोलापुर से सुबह 6.05 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। यह बुधवार को सीएसएमटी से और बृहस्पतिवार को सोलापुर से नहीं चलेगी। सीएसएमटी-साईनगर शिरडी ट्रेन, देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन है, यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

एक महीने से भी कम समय में मोदी का शहर का यह दूसरा दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जनवरी को मुंबई में 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।

First Published - February 10, 2023 | 7:22 PM IST

संबंधित पोस्ट