facebookmetapixel
Year Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: साल 2025 के आखिरी दिन बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला; निफ्टी 26150 के पार

ट्रेन इंजनों में कवच के लिए टेंडर जल्द: वैष्णव

रेल मंत्रालय 20,000 इंजनों और 3,000 रूट किलोमीटर पर कवच सिस्टम लगाने की योजना पर काम कर रहा है, निविदाएं जल्द जारी होंगी।

Last Updated- August 07, 2024 | 9:49 PM IST
RITES Limited

रेल मंत्रालय इस वर्ष स्वदेशी टक्कर रोधी प्रणाली कवच के नवीनतम संस्करण को शीघ्र लागू करने पर विचार कर रहा है। मंत्रालय ने 20,000 लोकोमोटिव में कवच लगाने के लिए निविदा जारी करने की योजना बनाई है। साथ ही मंत्रालय स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग पर 3,000 रूट किलोमीटर (आरकेएम) पर भी कवच लगाने की योजना बना रहा है।

मंत्रालय 20,000 इंजनों में कवच लगाने के लिए निविदाएं जारी करने की योजना बना रहा है और दिल्ली-मुंबई-चेन्नई-कोलकाता के बीच स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग पर 3,000 मार्ग किलोमीटर (आरकेएम) पर भी कवच लगाने की योजना बना रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा, ‘10,000 इंजनों की 2 थोक निविदाएं जल्द जारी की जाएंगी। हमारा लक्ष्य है कि एक निविदा का काम इस साल अक्टूबर तक पूरा हो जाए।’

‘हमने आरडीएसओ द्वारा कवच 4.0 को मंजूरी दिए जाने बाद पिछले महीने यह क्षमता मंजूर की है। बाधारहित कवरेज सुनिश्चित करने के लिए एक समानांतर व्यवस्था बनाने का विचार है। इंजनो के साथ 3,000 आरकेएम में नई व्यवस्था होगी।’

उन्होंने कहा कि कवच के पहले के वर्जन पर चल रहा मौजूदा नेटवर्क भी एडवांस बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा, ‘अगले 4 साल में कवच सभी भौगोलिक क्षेत्रों और सभी इंजनों में लगा होगा। नए इंजन कवच 4.0 के साथ आ रहे हैं। अगले 4 साल में 20,000 इंजनों में कवच इंस्टाल होंगे।’

दिल्ली-चेन्नई और मुंबई-चेन्नई खंड के लिए 3,300 रूट किलोमीटर और महत्त्वपूर्ण ऑटोमेटिक खंडों के लिए 5,000 रूट किलोमीटर के लिए निविदाएं जारी की गई हैं। वैष्णव ने यह भी कहा कि स्टेशनों पर कवच व्यवस्था लगाने की भी अलग योजना है। मंत्रालय ने 8,000 स्टेशनों को इस व्यवस्था में लाने का लक्ष्य रखा है, जिससे रेलगाड़ियों पर स्टेशनों में संचार को बढ़ावा दिया जा सके।

इस साल जून में कंचनजंगा ट्रेन दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद कवच फिर से सुर्खियों में आ गया, जो इस मार्ग पर नहीं था। पिछले एक साल में यह चौथी बड़ी रेल दुर्घटना थी। इसमें जून 2023 में ओडिशा के बालासोर में हुई तिहरी ट्रेन दुर्घटना भी शामिल है, जिसमें 293 लोगों की जान चली गई थी। इन सभी मार्गों पर कवच सिस्टम नहीं था।

First Published - August 7, 2024 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट