UPSC CSE Result 2023: संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 16 अप्रैल को भारत की सबसे कठिन परीक्षा कही जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा UPSC 2023 के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। UPSC की तरफ से जारी फाइनल लिस्ट के मुताबिक 1016 लोगों ने बाजी मारी, जो आने वाले समय में रैंक के हिसाब से IAS, IPS, IFS और केंद्रीय सेवाओं ग्रुप ‘क’ और ग्रुप ‘ख’ (Central Services, Group ‘A’ and Group ‘B’) में अपनी सेवाएं देंगे।
गौरतलब है कि UPSC की तरफ से जारी हुए इस फाइनल रिजल्ट की परीक्षा सितंबर 2023 में हुई थी। जिसके बाद इंटरव्यू 4 जनवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चला। और आज इसके रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं।
कुल 1016 सिलेक्टेड कैंडिडेट्स में 664 पुरुष और 352 महिलाएं हैं। बता दें कि UPSC CSE 2023 परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 में पहला स्थान हासिल किया है। अनिमेष प्रधान ने दूसरी रैंक हासिल की और डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे।अंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों में टॉप पांच में तीन पुरुष और दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं। टॉप-5 में पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रूहानी का भी नाम शामिल है।
UPSC एग्जाम में शामिल हुए परीक्षार्थी अपने रिजल्ट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं। या फिर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पूरी लिस्ट की पीडीएफ फाइल देख सकते हैं, जिसमें रोल नंबर और कैंडिडेट का नाम दिया गया है।
यहां क्लिक कर देखें पूरा रिजल्ट
इंग्लिश में यह चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
CSE का यह एग्जाम पास करने के बाद UPSC की तरफ से नियुक्ति के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इसमें 347 सामान्य वर्ग (General Catagory), 115 आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS), 303 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 165 अनुसूचित जाति (SC) और 86 अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के कैंडिडेट्स शामिल हैं।
विभिन्न केंद्रीय सेवाओं और विभागों के लिए कुल 1,105 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें से 1016 चुने गए उम्मीदवारों की सिफारिश UPSC की तरफ से की गई है।
भले ही आज CSE 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया हो लेकिन अभी सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के मार्क्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। UPSC ने बताया कि रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर उसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर मार्क्स भी अपलोड कर दिए जाएंगे। यानी इसके बाद यह पता चल सकेगा कि किसे कितना नंबर मिला।