भारत

G-20 देशों के यात्री अब भारत में कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल, RBI ने जारी किया सर्कुलर

Published by
भाषा
Last Updated- February 11, 2023 | 12:56 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जी-20 देशों के यात्रियों को भारत में रहने के दौरान मोबाइल आधारित यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करने की अनुमति देने संबंधी परिपत्र (सर्कुलर) शुक्रवार को जारी कर दिया।

यूपीआई एक भुगतान मंच है, जिसपर हम कई बैंक खातों को एक मोबाइल ऐप पर एकीकृत कर सकते हैं और उसके माध्यम से कहीं से भी कभी भी अपने बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसा भेज और मंगा सकते हैं। आरबीआई ने विदेशी नागरिकों और भारत आने वाले प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को इसके उपयोग की अनुमति देने की बुधवार को घोषणा की थी।

आरबीआई ने कहा था कि इस सुविधा की शुरुआत चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले जी-20 देशों के यात्रियों से होगी। बाद में यह सुविधा देश में सभी प्रवेश बिंदुओं पर जारी कर दी जाएगी। भारत ने एक दिसंबर, 2022 को जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी। जी-20 दुनिया के विकसित और विकासशील देशों का मंच है।

इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। यूपीआई के जरिये भुगतान जनवरी में मासिक आधार 1.3 प्रतिशत बढ़कर करीब 13 लाख करोड़ रुपये रहा है।

First Published : February 11, 2023 | 12:56 PM IST