भारत

Train Ticket: ट्रेन का सफर होगा आसान, रेलवे घटाएगा AC कोच में CC और EC के टिकट का दाम

आदेश के मुताबिक, Train के किराये में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये पर भी निर्भर करेगी

Published by
भाषा   
Last Updated- July 08, 2023 | 3:34 PM IST

रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि वंदे भारत (Vande Bharat) और अनुभूति तथा विस्टाडोम (Anubhuti and Vistadome) बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी (executive classes) के किराये में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी।

आदेश के मुताबिक, किराये में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये पर भी निर्भर करेगी।

रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य कॉमर्शियल मैनेजरों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराये में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है।

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत AC सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार (CC) और एग्जीक्यूटिव श्रेणी (EC) में यह योजना लागू होगी।’

इसमें कहा गया है, ‘रियायत मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, GST जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं। यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है।’

Also read: McDonald’s: दिल्ली नहीं, मगर इन राज्यों में मिलेगा बर्गर के साथ टमाटर

आदेश में यह भी कहा गया है कि ‘पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर विचार किया जा सकता है।’

इसमें कहा गया है कि किराये में रियायत पर फैसला करते हुए परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये को ध्यान में रखा जाएगा।

Also read: MrBeast ने ‘Threads’ पर बनाया रिकॉर्ड, 1 मिलियन यूजर्स ने किया फॉलो

आदेश के अनुसार, ‘रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए। पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा।’

जिन ट्रेन में किसी खास श्रेणी में किराये में वृद्धि-कमी की व्यवस्था लागू होती है और यात्रियों की संख्या कम रहती है, वहां यात्रियों की संख्या बढ़ाने की कवायद के रूप में इस योजना को शुरुआती दौर में वापस लिया जा सकता है।

Also read: पहले IIT, अब लोकल करेंसी में ट्रेड डील; भारत, तंजानिया के बीच बढ़ेगा कारोबार

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन पर यह योजना लागू नहीं होगी।

First Published : July 8, 2023 | 3:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)