भारत

Shopping center stock: टियर-2 शहरों में शॉपिंग सेंटर स्टॉक के मामले में लखनऊ का जलवा

Shopping center stock: टियर-2 शहरों में शॉपिंग सेंटर स्टॉक के मामले में लखनऊ पहले पायदान पर। देश के प्रमुख शहरों में लखनऊ सातवें स्थान पर, जबकि एनसीआर सबसे आगे।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- August 12, 2024 | 6:51 PM IST

Shopping center stock: देश के प्रमुख टियर-2 शहरों में शॉपिंग सेंटर के रूप में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तेजी से उभर रही है। लखनऊ में शॉपिंग सेंटर का सबसे अधिक स्टॉक यानी पट्टे पर देने के लिए सबसे अधिक जगह (Gross Leasable Area) उपलब्ध है। शॉपिंग सेंटर के लिहाज से देश के 10 प्रमुख शहरों और टियर-1 शहरों में भी लखनऊ शामिल है। इन शहरों में इसका सातवां स्थान है।

लखनऊ में शॉपिंग सेंटर का कितना है स्टॉक?

नाइट फ्रैंक इंडिया ने 21 टियर-2 शहरों को मिलाकर देश के कुल 29 शहरों के 340 शॉपिंग सेंटरों का सर्वे किया। नाइट फ्रैंक इंडिया की Think India, Think Retail 2024 नाम से जारी रिपोर्ट के अनुसार 21 प्रमुख टियर-2 शहरों में लखनऊ में शॉपिंग सेंटरों का सबसे अधिक 57 लाख वर्ग फुट स्टॉक यानी सकल पट्टा योग्य क्षेत्र (gross leasable area) उपलब्ध है।

यह 2023 तक कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों के परिचालन शॉपिंग सेंटर स्टॉक से अधिक है। साल 2023 में देश के 29 प्रमुख शहरों में शॉपिंग सेंटर के 12.51 करोड़ वर्ग फुट स्टॉक में लखनऊ की हिस्सेदारी 5 फीसदी दर्ज की गई। लखनऊ की 21 प्रमुख टियर-2 शहरों के कुल 308 लाख वर्ग फुट शॉपिंग सेंटर स्टॉक में 18.4 फीसदी हिस्सेदारी है। इस रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में 580 रिटेल आउटलेट संचालित हैं और इनमें आधे से अधिक आउटलेट भारतीय मूल के हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय मूल के आउटलेट इनसे पीछे हैं।

City Gross Leasable Area
Lucknow 5.7 mn sq ft
Kochi 2.3 mn sq ft
Jaipur 2.1 mn sq ft
Indore 2.0 mn sq ft
Kozhikode 1.7 mn sq ft
Bhubaneswar 1.6 mn sq ft
Chandigarh 1.6 mn sq ft
Vadodara 1.5 mn sq ft
Mangaluru 1.4 mn sq ft
Bhopal 1.3 mn sq ft
Coimbatore 1.3 mn sq ft
Nagpur 1.3 mn sq ft
Surat 1.3 mn sq ft
Raipur 1.2 mn sq ft
Vijayawada 1.1 mn sq ft
Guwahati 1.0 mn sq ft
Aurangabad 0.7 mn sq ft
Visakhapatnam 0.6 mn sq ft
Hubli-Dharwad 0.6 mn sq ft
Jalandhar 0.5 mn sq ft
Ludhiana 0.3 mn sq ft
Total 30.8 mn sq ft

Also read: Sebi vs Hindenburg: इंडियन REITs एसोसिएशन ने हिंडनबर्ग रिसर्च के दावे को निराधार, भ्रामक बताया

देश में सबसे अधिक शॉपिंग सेंटर स्टॉक किस शहर में?

नाइट फ्रैंक इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक शॉपिंग सेंटर स्टॉक 313 लाख वर्ग फुट एनसीआर में है। इसके बाद 163 लाख वर्ग फुट मुंबई में और 156 लाख वर्ग फुट बेंगलूरु में है। देश के प्रमुख टियर-1 और 2 शहरों में लखनऊ का स्थान सातवां है। टियर-1 शहरों के पुणे, चेन्नई, हैदराबाद शहर लखनऊ से आगे हैं, जबकि कोलकाता और अहमदाबाद जैसे अहम शहर लखनऊ से पीछे हैं।

City Gross Leasable Area
NCR 31.3 mn sq ft
Mumbai 16.3 mn sq ft
Bengaluru 15.6 mn sq ft
Pune 8.2 mn sq ft
Chennai 7.5 mn sq ft
Hyderabad 6.7 mn sq ft
Lucknow 5.7 mn sq ft
Kolkata 5.5 mn sq ft
Ahmedabad 3.2 mn sq ft
Kochi 2.3 mn sq ft
Source: Knight Frank Research

नाइट फ्रैंक इंडिया में रिटेल एजेंसी के वरिष्ठ निदेशक अभिषेक शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी के रूप में लखनऊ राज्य की आर्थिक गतिविधियों में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। लखनऊ का उल्लेखनीय रूप से उच्च शॉपिंग सेंटर घनत्व इसके मजबूत वाणिज्यिक बुनियादी ढांचे को उजागर करता है, जो शहरी जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करता है। लखनऊ ने 2023 तक 1,439 वर्ग फुट का उल्लेखनीय शॉपिंग सेंटर घनत्व हासिल कर लिया है।

First Published : August 12, 2024 | 5:51 PM IST