भारत

Ram Mandir-Market: राम मंदिर प्रतिष्ठा की खुशी में बाजार भी राममय, 40 हजार से ज्यादा हुए कार्यक्रम

Ram Mandir Pran Pratishtha: कारोबारियों के मुताबिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कारण देश भर में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक कारोबार होने का अनुमान है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- January 22, 2024 | 2:42 PM IST

Ram Mandir प्रतिष्ठा की खुशी में आज देश भर के बाजार भी राममय हो गए। बाजार श्रीराम के झंडों, पोस्टर व अन्य सजावटी सामानों से सजाए गए और इनमें अनेक प्रकार कार्यक्रम किए गए। कारोबारी संगठनों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री राम मंदिर के मॉडल की पूजा की। साथ ही बाजारों में बड़े पैमाने सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, भजन, शोभा यात्रा, श्रीराम फेरी, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए। कारोबारियों के मुताबिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कारण देश भर में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक कारोबार होने का अनुमान है।

बाजारों में हुए 40 हजार से ज्यादा कार्यक्रम

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कारोबारी संगठनों द्वारा आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत आज दिल्ली में श्री राम मंदिर के मॉडल के विशिष्ट पूजन से की गई। देश भर के बाजारों में कहीं सुंदरकांड का पाठ तो कहीं हनुमान चालीसा गाई गई।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: राम लला की प्रतिमा हुई स्थापित, 550 साल बाद श्री राम की घर वापसी

दिल्ली में आज 2 हजार से अधिक भंडारे लगे हैं वहीं 500 से अधिक बाजारों में एलईडी स्क्रीन लगाकर व्यापारियों और लोगों को अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है।

खंडेलवाल ने कहा कि कैट के आह्वान पर आज देश भर के 30 हजार से ज्यादा कारोबारी संगठनों ने अपने अपने बाजारों में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी को अभिव्यक्त करने के लिए 40 हजार से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक को अयोध्या के रंग में रंग दिया। आज देश भर में कारोबारी संगठनों द्वारा लगभग 10 हजार से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाई गई। वहीं कारोबारियों द्वारा देश भर में 25 हजार से अधिक भंडारे किए गए।

First Published : January 22, 2024 | 2:42 PM IST