भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकवादी कैंपों पर हवाई हमले किए। यह कार्रवाई जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय घोड़ा चालक की जान चली गई थी।
ALSO READ: देश भर में मॉक ड्रिल शुरू, दिल्ली-मुंबई-कोलकाता ने टेस्ट की इमरजेंसी से निपटने की तैयारी
बुधवार को नई दिल्ली में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा 50 नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के शुभारंभ के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल भारतीय सेना की सटीकता का प्रतीक है, बल्कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी को भी दिखाता है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन में हम सिर्फ उन आतंकवादियों को निशाना बनाते हैं, जिन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को नुकसान पहुंचाया।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी ठिकानों पर पूरी सटीकता से हमला किया और निर्धारित लक्ष्यों को नष्ट किया। उन्होंने इसे भारतीय सेना की वीरता और साहस का उदाहरण बताया।
रक्षा मंत्री ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद की गई जांच में पाकिस्तान की संलिप्तता सामने आई है। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने यह हमला किया, उनका पाकिस्तान से संबंध था।
राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की सफलता की सराहना करते हुए कहा, “सेना ने इस कार्रवाई में सटीकता, सावधानी और करुणा दिखाई, जिसके लिए मैं देश के सैनिकों और अधिकारियों को बधाई देता हूं।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए किया गया था। इस हमले में हाफिज सईद के कई करीबी सहयोगी और उनके परिवार के सदस्य मारे गए। पाकिस्तान ने कहा है कि वह अगर भारत से बातचीत करने के लिए कदम बढ़ाता है, तो वह इस तनाव को कम करने के लिए तैयार है।