भारत

PM Modi बजट के बाद 12 वेबिनार को करेंगे संबोधित, जानें पूरा शेड्यूल

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 23, 2023 | 10:14 AM IST

PM Modi post-budget webinars: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 23 फरवरी को 12 पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का संबोधन आज सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

इन वेबिनार का आयोजन केंद्रीय बजट में घोषित पहलों का प्रभावी कार्यान्वयन करने हेतु विचारों की प्राप्ति के लिए किया जा रहा है।

पीएम मोदी आम बजट 2023-24 में की गई विभिन्न घोषणाओं पर विभिन्न पक्षों को संबोधित करेंगे। पहला वेबिनार ग्रीन ग्रोथ यानी हरित विकास पर चर्चा के साथ सप्तऋषि बिंदुओं पर होगा।

फाइनेंस मिनिस्ट्री के आधिकारिक बयान के मुताबिक, पोस्ट बजट वेबिनार को आयोजन 23 फरवरी से 11 मार्च के बीच किया जाएगा।

देखें पूरा शेड्यूल:

PM Modi post budget webinar schedule

क्या है मकसद?

इस आयोजन के पीछे का मकसद है कि जो बजट में घोषणाएं की गई हैं उन्हें अमल में लाया जाए और सभी स्टेकहोल्डर्स को एक साथ लाया जाए और उनमें तालमेल बिठाया जाए। बता दें कि इन वेबिनार की शुरुआत 2021 में जनभागीदारी की भावना से की गई थी।

इसके अलावा, बजट पेश करने की तारीख पीएम मोदी के नेतृत्व में 1 फरवरी तय की गई, जिससे कि मॉनसून के आने से पहले ही विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को फंड का सही इस्तेमाल करने का समय मिल सके।

बजट के बाद होने वाले ये वेबिनार बजट में सुधार करने का एक हिस्सा है।

इस वेबिनार के जरिए पीएम मोदी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर, शिक्षा जगत, उद्योग और क्षेत्र के जानकारों को एक प्लेटफॉर्म पर एक साथ लाने के साथ ही अलग-अलग सेक्टर पर स्ट्रैटेजी के साथ काम करना चाहते है।

वेबिनार के माध्यम से अलग-अलग मंत्रियों और विभागों के साथ ही संबधित स्टेकहोल्डर्स के तिमाही लक्ष्यों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग विषयों के मुताबिक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें बुनियादी ढांचा, वित्तीय क्षेत्र, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा अनुसंधान, महिला सशक्तिकरण और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान शामिल हैं।

First Published : February 23, 2023 | 9:54 AM IST