भारत

NCR-Greening/Plantation Action Plan: दिल्ली-एनसीआर में आएगी हरियाली, 4.5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

NCR-Greening/Plantation Action Plan: पिछले वित्त वर्ष के वृक्षारोपण से 20 फीसदी अधिक लक्ष्य। पौधे लगाकर एनसीआर में वायु प्रदूषण से राहत दिलाने की कोशिश।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- June 26, 2024 | 10:49 PM IST

NCR-Greening/Plantation Action Plan: दिल्ली-एनसीआर को हरा भरा बनाने की तैयारी चल रही है। पूरे एनसीआर को हरित बनाने के लिए चालू वित्त में बड़ी संख्या में पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। यह लक्ष्य वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने निर्धारित किया है। पौधे लगाने से इस क्षेत्र में वायु प्रदूषण की मार को कम करने में मदद मिल सकती है। सरकारी एजेंसियों के साथ ही शैक्षिक संस्थाएं व सड़क बनाने वाली एजेंसियां भी वृक्षारोपण करेंगी।

वित्त वर्ष 2024-25 में कितने पौधे लगाने का है लक्ष्य?

CAQM ने एनसीआर से संबंधित विभिन्न निकायों-राज्य सरकारों/दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और शैक्षणिक संस्थानों, उच्च शिक्षा/अनुसंधान संस्थानों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान पूरे एनसीआर में 4.5 करोड़ पौधे लगाने का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है, जो पिछले वित्त वर्ष के लक्ष्य 3.94 करोड़ से करीब 15 फीसदी अधिक है। साथ ही यह पिछले वित्त वर्ष हुए 3.73 करोड़ वृक्षारोपण से 20 फीसदी ज्यादा है।

वर्ष 2024-25 में एनसीआर के किस राज्य में कितने पौधे लगाए जाएंगे?

वर्ष 2024-25 के दौरान CAQM ने विशेष रूप से दिल्ली समेत एनसीआर की अन्य राज्य सरकारों की एजेंसियों को कुल 4.5 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य में से करीब 4.29 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया है। जिसमें दिल्ली के लिए 56.40 लाख, हरियाणा (एनसीआर वाले जिले) के लिए 1.32 करोड़, राजस्थान (एनसीआर) के लिए 42.68 लाख और उत्तर प्रदेश (एनसीआर) के लिए 1.97 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एनसीआर में करीब 12 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करने को कहा गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यह आंकड़ा 6.29 लाख ही था।

Also read: Office demand: दूसरी तिमाही में 16 फीसदी बढ़ी ऑफिस की मांग

शैक्षिक संस्थाओं और सड़क बनाने वाली एजेंसियां भी बढ़ाएंगी हरियाली

CAQM ने शैक्षणिक संस्थानों, उच्च शिक्षा/अनुसंधान संस्थानों से भी चालू वित्त वर्ष के दौरान 9.08 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ अपने परिसरों के भीतर और बाहर व्यापक हरियाली और वृक्षारोपण अभियान शुरू करने का आग्रह किया है। CAQM ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सड़क से जुड़ी सभी एजेंसियों को सलाह दी है कि वे प्रमुख राजमार्गों के केन्द्रीय हिस्सों/बीच के हिस्से को पूरी तरह से हरा-भरा बनाने के साथ-साथ जहां तक संभव हो, रास्ते के दाईं ओर के साथ-साथ सड़क के किनारों और खुले क्षेत्रों को भी हरा-भरा बनाने का लक्ष्य रखें।

वृक्षारोपण का बीते वर्षों में क्या रहा हाल?

पूरे एनसीआर को हरित बनाने के लिए पौधे लगाने की शुरुआत वर्ष 2021-22 के दौरान केवल 28.81 लाख वृक्षारोपण से की गई थी। जिसके बाद पौधे लगाने में काफी तेजी देखी गई है। वर्ष 2022-23 के दौरान एनसीआर में करीब 3.11 करोड़ पौधे लगाए गए। वर्ष 2023-24 में 3.85 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया और करीब 3.6 करोड़ पौधे को सफलतापूर्वक लगाया गया। एनसीआर क्षेत्रों में वर्ष 2023-24 में दिल्ली ने लक्ष्य का 84.6 फीसदी, हरियाणा ने 87.4 फीसदी, राजस्थान ने 86.2 फीसदी वृक्षारोपण किया, जबकि उत्तर प्रदेश ने लक्ष्य से भी ज्यादा पौधे लगाए किया।

                                                                        एनसीआर के लिए वृक्षारोपण के आंकड़े 

राज्य वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 में वृक्षारोपण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लक्ष्य
  • दिल्ली
95,04,390 80,41,331 56,40,593
  • हरियाणा (एनसीआर जिले)
98,93,797 86,49,277 1,32,50,000
  • राजस्थान (एनसीआर जिले)
25,89,892 22,33,288 42,68,649
  • उत्तर प्रदेश (एनसीआर जिले)
1,64,63,497 1,70,28,308 1,97,56,196
  • केंद्र सरकार की एजेंसियां
6,29,500 7,24,036 12,07,000
  • एनसीआर के शैक्षणिक संस्थान, उच्च शिक्षा/अनुसंधान संस्थान
3,32,500 7,11,456 9,08,742
कुल 3,94,13,576 3,73,87,696 4,50,31,180

 

First Published : June 26, 2024 | 7:07 PM IST