Motivational speaker Vivek Bindra
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट मुताबिक, पीड़ित महिला के भाई ने बिंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
6 दिसंबर को हुई थी शादी
विवेक बिंद्रा के साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर में लिखा है कि बिंद्रा ने उनकी बहन यानिका से 6 दिसंबर 2023 को ललित मानगर होटल में शादी की। वो नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी 4209 प्लेट सेक्टर 94 में रहते हैं। बिंद्रा के साले ने शिकायत में कहा कि उनकी बहन का मारपीट के बाद कई दिनों तक एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चला। मारपीट में यानिका का कान का पर्दा भी फट गया है।
बता दें कि बिंद्रा के खिलाफ मुकदमा 14 दिसंबर को हुआ था, लेकिन खुलासा कल यानी शुक्रवार को हुआ।
विवेक बिंद्रा ने की पत्नी के साथ मारपीट
एफआईआर में, विवेक के साले वैभव क्वात्रा ने कहा कि 7 दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे विवेक अपनी मां प्रभा के साथ बहस कर रहे थे। इस दौरान यानिका ने बीच बचाव करने के लिए आई तभी विवेक ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर गाली-गलौज की। इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गई जिसकी वजह से यानिका के पूरी शरीर पर घाव के निशान हो गए।
विवेक बिंद्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
विवेक के साले वैभव ने शिकायत में कहा कि उसकी बहन को इतनी चोट लगी है कि उसे सुनाई भी नहीं दे रहा है। आरोपों के अनुसार, विवक ने मारपीट के दौरान अपनी पत्नी यानिका के बाल भी जोर-जोर से खींचे। सिर पर चोट लगने के बाद उसे चक्कर भी आने लगे। विवेक ने मारपीट के दौरान यानिका का मोबाइल भी तोड़ दिया। फिलहाल, यानिका का इलाज कड़कड़डुमा दिल्ली स्थित कैलाश दीपक अस्पताल में चल रह है।
यानिका के भाई ने विवके के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कौन है विवेक बिंद्रा?
डॉ विवेक बिंद्रा एक इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो खुद एक को बिजनेस गुरू बताते हैं। उनके यूट्यूब पर कई चैनल भी हैं, जिसपर वो अपने फॉलोअर्स को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं।