facebookmetapixel
Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; शुक्रवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड ?बैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भावअगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदार

मोटिवेशनल स्पीकर Vivek Bindra पर पत्नी को पीटने का केस दर्ज, लगे गंभीर आरोप

बिंद्रा के साले ने शिकायत में कहा कि उनकी बहन का मारपीट के बाद कई दिनों तक एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चला।

Last Updated- December 23, 2023 | 11:11 AM IST
Motivational speaker Vivek Bindra
Motivational speaker Vivek Bindra

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट मुताबिक, पीड़ित महिला के भाई ने बिंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

6 दिसंबर को हुई थी शादी

विवेक बिंद्रा के साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर में लिखा है कि बिंद्रा ने उनकी बहन यानिका से 6 दिसंबर 2023 को ललित मानगर होटल में शादी की। वो नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी 4209 प्लेट सेक्टर 94 में रहते हैं। बिंद्रा के साले ने शिकायत में कहा कि उनकी बहन का मारपीट के बाद कई दिनों तक एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चला। मारपीट में यानिका का कान का पर्दा भी फट गया है।

बता दें कि बिंद्रा के खिलाफ मुकदमा 14 दिसंबर को हुआ था, लेकिन खुलासा कल यानी शुक्रवार को हुआ।

विवेक बिंद्रा ने की पत्नी के साथ मारपीट

एफआईआर में, विवेक के साले वैभव क्वात्रा ने कहा कि 7 दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे विवेक अपनी मां प्रभा के साथ बहस कर रहे थे। इस दौरान यानिका ने बीच बचाव करने के लिए आई तभी विवेक ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर गाली-गलौज की। इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गई जिसकी वजह से यानिका के पूरी शरीर पर घाव के निशान हो गए।

विवेक बिंद्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

विवेक के साले वैभव ने शिकायत में कहा कि उसकी बहन को इतनी चोट लगी है कि उसे सुनाई भी नहीं दे रहा है। आरोपों के अनुसार, विवक ने मारपीट के दौरान अपनी पत्नी यानिका के बाल भी जोर-जोर से खींचे। सिर पर चोट लगने के बाद उसे चक्कर भी आने लगे। विवेक ने मारपीट के दौरान यानिका का मोबाइल भी तोड़ दिया। फिलहाल, यानिका का इलाज कड़कड़डुमा दिल्ली स्थित कैलाश दीपक अस्पताल में चल रह है।

यानिका के भाई ने विवके के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कौन है विवेक बिंद्रा?

डॉ विवेक बिंद्रा एक इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो खुद एक को बिजनेस गुरू बताते हैं। उनके यूट्यूब पर कई चैनल भी हैं, जिसपर वो अपने फॉलोअर्स को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं।

First Published - December 23, 2023 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट