facebookmetapixel
नया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेन

डेटा गोपनीयता के लिए बढ़ रहीं नौकरियां

Last Updated- January 05, 2023 | 10:39 PM IST
Stock Market Fraud
BS

डेटा की गोपनीयता के लिए नौकरियों के अवसर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इस क्षेत्र के लिए दुनिया भर से भारी वेतन के साथ हजारों नौकरियों की पेशकश की जा रही है। डेटा गोपनीयता और साइबर सुरक्षा प्रदान करने वाली फर्म सारो ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, कानूनी या अनुपालन गोपनीयता और प्रौद्योगिकी की गोपनीयता के लिए कंपनियों के पास कम संख्या में कर्मचारी उपलब्ध थे, और पिछले वर्ष से यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। अब तक 137 देशों ने डेटा गोपनीयता से संबंधित कानून पारित कर दिया है, जिसके कारण इस क्षेत्र में नौकरियों के अवसर बढ़ रहे हैं।

यह रिपोर्ट 500 ऐसे लोगों की प्रतिक्रिया पर आधारित है जो, डेटा गोपनीयता के लिए प्रौद्योगिकी के पद पर काम करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही पेशेवर या व्यापार से संबंधित लोग गोपनीयता का समर्थन कर रहे हों, लेकिन अभी भी लोगों में इसके प्रति जानकारी की कमी है।

सारो के सह-संस्थापक और सीईओ आकर्श सिंह ने कहा कि जिस रफ्तार से लोग इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं और नई प्रौद्योगिकियों को अपना रहे हैं, उनके डेटा की गोपनीयता को बढ़ाना भी एक एक बड़ा मुद्दा है। ऐसे में इस मुद्दे से निपटने के लिए नए पेशेवरों की मांग बढ़ रही है।

  •   सर्वेक्षण में शामिल 33 फीसदी लोगों का वेतन 6 लाख रुपये प्रति वर्ष तक था
  •  26 फीसदी लोगों की 6-12 लाख की सालाना आय है
  •  26 फीसदी उत्तरदाताओं का 12-18 लाख के बीच सालाना वेतन है
  •  15 फीसदी लोगों का सालाना पैकेज 18 लाख रुपये या इससे अधिक है
  •  नौकरियों को पूरा करने के लिए 22 फीसदी गोपनीयता पेशेवरों की और भर्ती की गई

यह भी पढ़ें: जब Microsoft CEO सत्य नडेला ने ‘ChatGPT’ को फटकार लगाते कहा, ‘मैं हैदराबादी हूं, बेवकूफ मत बनाओ’

119,000 – डेटा गोपनीयता के लिए लिंक्डइन पर उपलब्ध नौकरियों की कुल संख्या

85,000 – रोजगार वेबसाइट ग्लासडोर पर ओपन डेटा गोपनीयता के पद के लिए नौकरियां दिखी

30 फीसदी का इजाफा पिछले साल डेटा गोपनीयता के लिए नई नौकरियों में हुआ

41 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि गोपनीयता को लागू करने के लिए संसाधनों की कमी सबसे बड़ी चुनौती थी

90 फीसदी सर्वे में शामिल लोगों का मानना है कि डेटा गोपनीयता को लेकर मिलने वाली नौकरियों में बढ़ोतरी होगी

194 देशों में से 137 देशों ने डेटा सुरक्षा को लेकर कानून पारित कर दिया है

10 में से औसतन 7.44 नंबर इसके लिए नौकरी करने वाले लोगों ने संतुष्टि के मामले में दिया

24 फीसदी लोगों ने 10 में से 10 नंबर दिए, जबकि 12 फीसदी लोगों ने कम संतुष्टि दिखाते हुए 4 नंबर ही दिए

First Published - January 5, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट