facebookmetapixel
Vodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफाIIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीCloud Seeding: दिल्ली में कृत्रिम बारिश के दो ट्रायल सफल, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिशAxis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा करार

जब Microsoft CEO सत्य नडेला ने ‘ChatGPT’ को फटकार लगाते कहा, ‘मैं हैदराबादी हूं, बेवकूफ मत बनाओ’

ChatGPT दरअसल एक फेमस artificial intelligence (AI) आधारित सॉफ्टवेयर और चैट-रोबोट है। इस सॉफ्टवेयर के पास आपके लगभग हर सवाल का जवाब होता है।

Last Updated- January 05, 2023 | 6:56 PM IST
Microsoft CEO Satya Nadella

बिरयानी को ‘टिफिन’ कहने पर AI क्षेत्र में नई क्रांति बनकर उभरी ‘ChatGPT’ को Microsoft के CEO सत्य नडेला ने मजाकिया अंदाज में डांटा और कहा कि वह हैदराबादी हैं और हैदराबादी बिरयानी के मामले में कोई उन्हें बेवकूफ नहीं बना सकता। इस पर साफ्टवेयर को नडेला से माफी मांगनी पड़ी।

ChatGPT दरअसल एक फेमस artificial intelligence (AI) आधारित सॉफ्टवेयर और चैट-रोबोट है। इस सॉफ्टवेयर के पास आपके लगभग हर सवाल का जवाब होता है।

नडेला ने चैटजीपीटी को भविष्य में सबसे लोकप्रिय दक्षिण भारतीय टिफिन आइटम बताने के लिए कहा और उसने उम्मीद के मुताबिक – इडली, डोसा और वड़ा का जिक्र किया। इन विकल्पों के साथ ChatGPT ने बिरयानी का भी उल्लेख किया जो कि शायद नडेला को पसंद नहीं आया।

ChatGPT सॉफ्टवेयर को नडेला से मांगनी पड़ी माफ़ी

उन्होंने ChatGPT को बताया कि हैदराबादी होने के नाते सॉफ्टवेयर बिरयानी को दक्षिण भारतीय ‘टिफिन’ कहकर उनकी (नडेला की) समझदारी पर सवाल नहीं खड़ा कर सकता। इस पर नडेला के मुताबिक सॉफ्टवेयर ने उनसे कहा, “मैं माफी मांगता हूं!”

इसके बाद संवाद जारी रखते हुए नडेला ने ChatGPT से यह बताने को कहा कि इडली और डोसे के बीच एक नाटक पेश कर यह बताने को कहा कि इनमें क्या ज्यादा बेहतर है। इसके बाद नडेला ने इडली और डोसे के बीच के संवादों को सॉफ्टवेयर से शेक्सपीयर के नाटक का हिस्सा बनाने के लिये कहा।

नडेला बुधवार को बेंगलुरु में ‘फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी समिट’ में बोल रहे थे और उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से ChatGPT के साथ हुई अपनी हल्की-फुल्की बातचीत के अंश साझा किए, जिसके बाद उन्होंने भारत में हो रहे अत्याधुनिक AI और क्लाउड इनोवेशन के बारे में अपनी प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी से मिले Microsoft CEO नडेला, डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने में मदद का किया वादा

First Published - January 5, 2023 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट