facebookmetapixel
2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावा

जब Microsoft CEO सत्य नडेला ने ‘ChatGPT’ को फटकार लगाते कहा, ‘मैं हैदराबादी हूं, बेवकूफ मत बनाओ’

ChatGPT दरअसल एक फेमस artificial intelligence (AI) आधारित सॉफ्टवेयर और चैट-रोबोट है। इस सॉफ्टवेयर के पास आपके लगभग हर सवाल का जवाब होता है।

Last Updated- January 05, 2023 | 6:56 PM IST
Microsoft CEO Satya Nadella

बिरयानी को ‘टिफिन’ कहने पर AI क्षेत्र में नई क्रांति बनकर उभरी ‘ChatGPT’ को Microsoft के CEO सत्य नडेला ने मजाकिया अंदाज में डांटा और कहा कि वह हैदराबादी हैं और हैदराबादी बिरयानी के मामले में कोई उन्हें बेवकूफ नहीं बना सकता। इस पर साफ्टवेयर को नडेला से माफी मांगनी पड़ी।

ChatGPT दरअसल एक फेमस artificial intelligence (AI) आधारित सॉफ्टवेयर और चैट-रोबोट है। इस सॉफ्टवेयर के पास आपके लगभग हर सवाल का जवाब होता है।

नडेला ने चैटजीपीटी को भविष्य में सबसे लोकप्रिय दक्षिण भारतीय टिफिन आइटम बताने के लिए कहा और उसने उम्मीद के मुताबिक – इडली, डोसा और वड़ा का जिक्र किया। इन विकल्पों के साथ ChatGPT ने बिरयानी का भी उल्लेख किया जो कि शायद नडेला को पसंद नहीं आया।

ChatGPT सॉफ्टवेयर को नडेला से मांगनी पड़ी माफ़ी

उन्होंने ChatGPT को बताया कि हैदराबादी होने के नाते सॉफ्टवेयर बिरयानी को दक्षिण भारतीय ‘टिफिन’ कहकर उनकी (नडेला की) समझदारी पर सवाल नहीं खड़ा कर सकता। इस पर नडेला के मुताबिक सॉफ्टवेयर ने उनसे कहा, “मैं माफी मांगता हूं!”

इसके बाद संवाद जारी रखते हुए नडेला ने ChatGPT से यह बताने को कहा कि इडली और डोसे के बीच एक नाटक पेश कर यह बताने को कहा कि इनमें क्या ज्यादा बेहतर है। इसके बाद नडेला ने इडली और डोसे के बीच के संवादों को सॉफ्टवेयर से शेक्सपीयर के नाटक का हिस्सा बनाने के लिये कहा।

नडेला बुधवार को बेंगलुरु में ‘फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी समिट’ में बोल रहे थे और उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से ChatGPT के साथ हुई अपनी हल्की-फुल्की बातचीत के अंश साझा किए, जिसके बाद उन्होंने भारत में हो रहे अत्याधुनिक AI और क्लाउड इनोवेशन के बारे में अपनी प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी से मिले Microsoft CEO नडेला, डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने में मदद का किया वादा

First Published - January 5, 2023 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट