भारत

इंदौर-भोपाल में Jio 5G सेवा लॉन्च

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 29, 2022 | 10:46 PM IST

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने गुरुवार को इंदौर और भोपाल में अपनी 5G सेवा ‘True 5G’ लॉन्च कर दी। इसके साथ ही Jio मध्य प्रदेश में 5G सेवा देने वाली पहली टेलीकॉम ऑपरेटर बन गई है।

कंपनी ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस समारोह तथा ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर इन सेवाओं को समयबद्ध तरीके से लॉन्च किया है।

5G सेवा की शुरुआत पर टिप्पणी करते हुए Reliance Jio के प्रवक्ता ने कहा, ‘जनवरी 2023 में इंदौर में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले इंदौर और भोपाल में 5G लॉन्च करते हुए हमें गर्व है। इन दोनों शहरों में Jio 5G एकलौती 5G सेवा है और हमने प्रदेश में 5G सेवा लॉन्च को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के साथ की गई प्रतिबद्धता को निभाया है।’

प्रवक्ता ने कहा कि Jio True 5G लॉन्च के साथ ग्राहकों को ना सिर्फ बेहतर टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा बल्कि ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और छोटे उद्योगों के लिए विकास के अनंत दरवाजे खुलेंगे।

यह भी पढ़ें: देश में 5G स्मार्टफोन शिपमेंट 4जी को कर जाएगा पार

गत 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन स्थित महाकाल लोक परिसर में Jio की 5G सेवाओं की शुरुआत करते हुए यह उम्मीद जताई थी कि कंपनी इंदौर में होने वाले दो बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के पहले वहां और राजधानी भोपाल में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर देगी।

कंपनी का कहना है कि जनवरी 2023 में कंपनी जबलपुर और ग्वालियर में भी 5G सेवाओं की शुरुआत कर देगी। Jio ने इस सर्किल में 5G सेवा देने के लिए 4,420 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

First Published : December 29, 2022 | 10:46 PM IST