भारत

UP में नेपाल बॉर्डर से सटे इन गांवों में फ्री DTH डिश देगी सरकार

सीमावर्ती जिलों के गावों में DTH लगाने का जिम्मा प्रसार भारती को सौंपा गया है जो दूरदर्शन के DTH डिश लगवाएगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 28, 2023 | 8:59 PM IST

उत्तर प्रदेश में नेपाल सीमा पर बसे गांवों में लोगों को सैटेलाइट चैनल देखने की सुविधा मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार नेपाल के सीमावर्ती जिलों के गावों में मुफ्त डायरेक्ट टू होम (DTH) लगवाएगी। नेपाल सीमा के इन गांवों में प्रदेश सरकार फ्री डिश लगवाएगी। इसके लिए पात्र लोगों के चयन के मानक तय कर दिए गए हैं। सीमावर्ती जिलों के गावों में DTH लगाने का जिम्मा प्रसार भारती को सौंपा गया है जो दूरदर्शन के DTH डिश लगवाएगी।

DTH के जरिए इन गांवों का संपर्क बाहरी दुनिया से हो सकेगा

नेपाल के सीमा पर बसे उत्तर प्रदेश के जिलों के गांवों में केंद्र सरकार की बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत सैटेलाइट चैनल देखने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। सरकार का कहना है कि इन गावों के लोग देश दुनिया की जानकारियों से वंचित रहते हैं। सैटेलाइट चैनलों के जरिए इनका संपर्क बाहरी दुनिया से हो सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि नेपाल सीमा पर बसे गावों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है जिसके चलते वहां के लोगों के लिए टीवी देख पाना भी संभव नहीं हो पाता है। DTH लगने के बाद ये समस्या नहीं होगी।

Also read: देसी उद्यमियों को नया बाजार देगा यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो, करीब 100 देश लेंगे हिस्सा !

नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर में बसे गांवों को मिलेगा फ्री DTH

फ्री DTH लगाने के कार्यक्रम के तहत उन गावों को शामिल किया जाएगा जो नेपाल सीमा से दस किलोमीटर तक की दूरी पर स्थित हैं। इन गांवों में ग्राम पंचायत विभाग के सर्वे से यह तय किया जाएगा कि किसे DTH की सुविधा दी जानी है। इसके लिए ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर संबंधित गांवों के पंचायत सचिवों के माध्यम से पात्र लोगों की सूची तैयार करवाएंगे। गावों में उन लोगों को सर्वे के जरिए चयनित किया जाएगा जिनके पास टीवी तो है पर DTH की सुविधा नहीं है। पात्र लोगों की सूची पोर्टल पर डाली जाएगी और फिर उन्हें चरणबद्ध तरीके से DTH दिए जाएंगे।

400 से ज्यादा गांवों को होगा फायदा

उत्तर प्रदेश में नेपाल सीमा से सटे जिलों पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज के गावों में DTH की सुविधा प्रसार भारती की ओर से दी जाएगी। इन जिलों के 400 से ज्यादा गांव नेपाल की सीमा के दस किलोमीटर की परिधि में बसे हैं।

First Published : August 28, 2023 | 8:59 PM IST