भारत

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में बारिश से ठंडा हुआ मौसम; आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, IMD ने बताया

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में दिन भर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 27, 2024 | 9:29 AM IST

Delhi Weather Today: दिल्ली और इसके आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई जिससे मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन में और बारिश होने के अनुमान जताया है।

IMD ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) के आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों में रुक-रुक कर हल्की तीव्रता वाली बारिश या बूंदाबांदी होगी।”

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम ?

इसके अलावा मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में दिन भर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।

IMD ने नरेला, बवाना, बुराड़ी, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार जैसे दिल्ली के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की आशंका जताई है।

आज इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने सुबह 7:30 बजे एक पोस्ट में कहा, ”अगले 2 घंटों के दौरान मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, संभल, बिलारी, चंदौसी, बहजोई (UP) भिवारी, तिजारा (राजस्थान),जींद, हिसार, गोहाना, हांसी, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद (हरियाणा) बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।”

First Published : February 27, 2024 | 9:29 AM IST