Delhi traffic advisory for August 15: राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। एडवाइजरी में पूरे शहर में व्यापक ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन की घोषणा की गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ये व्यवस्थाएं सुबह 4 बजे से 10 बजे तक लागू रहेंगी। आम जनता को सलाह दी गई है कि वे यात्रा की योजना पहले से बना लें, प्रभावित मार्गों से बचें और जहां तक संभव हो, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
लाल किले के आसपास कई सड़कों को प्रतिबंधित समय के दौरान आम वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा। इनमें नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक), लोथियन रोड (जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक) और एस. पी. मुखर्जी मार्ग (एच. सी. सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक) शामिल हैं। इसके अलावा, चांदनी चौक रोड (फाउंटेन चौक से लाल किला तक) और निषाद राज मार्ग (रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक) भी बंद रहेंगे।
अन्य प्रभावित मार्गों में एस्प्लेनेड रोड, राजघाट और शांति वन के पास रिंग रोड, और सलीमगढ़ बाइपास की ओर जाने वाली रिंग रोड स्लिप रोड शामिल हैं। प्रतिबंध रिंग रोड (सुभाष पार्क से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक) और महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक) पर भी लागू होंगे। प्रतिबंधित क्षेत्र में केवल अधिकृत लेबल या पास वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
स्वतंत्रता दिवस के रिहर्सल और समारोह के दौरान जिन यात्रियों के पास पार्किंग लेबल नहीं है, उन्हें प्रतिबंधित समय में कई मार्गों से बचने की सलाह दी गई है। इनमें सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कोपर्निकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट, ए-पॉइंट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और निजामुद्दीन खत्ता से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच की रिंग रोड शामिल है।
14 अगस्त की मध्यरात्रि से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक निज़ामुद्दीन खत्ता से वज़ीराबाद पुल के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यातायात व्यवस्था के तहत, लाल किले और मध्य दिल्ली के निकट भीड़भाड़ से बचने के लिए बसों के लिए स्पेशल रूट डायवर्ट किए गए है। ट्रांस-यमुना क्षेत्र से कौड़िया पुल, लाल किला और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें आईएसबीटी ब्रिज (युधिष्ठिर सेतु) से होकर जाएंगी और मोरी गेट के पास बुलेवार्ड रोड पर समाप्त होंगी। वापसी के लिए ये बसें मोरी गेट से यू-टर्न लेकर बुलेवार्ड रोड और आईएसबीटी ब्रिज से होकर लौटेंगी।
Also Read: भारत पर S&P का भरोसा और मजबूत, 19 साल बाद क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड कर ‘BBB’ किया; क्या है इसके मायने?
नई दिल्ली, कनॉट प्लेस और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट की ओर जाने वाली बसें आईएसबीटी ब्रिज, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, रानी झांसी रोड, पेशवा रोड, गोल मार्केट और शिवाजी स्टेडियम टर्मिनल से होकर जाएंगी। वहीं, दक्षिण दिल्ली से आने वाली बसें मंदिर मार्ग तक जाएंगी और वापसी में अपर रिज रोड और सिमोन बोलिवर मार्ग से होकर लौटेंगी।
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) 15 अगस्त को सुबह 5 बजे से प्रमुख स्थानों पर रिकवरी वैन तैनात करेगा, ताकि किसी भी बस के खराब होने की स्थिति में तुरंत सहायता दी जा सके। ये वैन गोखले मार्ग स्थित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष, जामा मस्जिद, घाटा मस्जिद, यमुना बाजार, दिल्ली गेट और छत्ता रेल चौक पर तैनात रहेंगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्स और इंस्टाग्राम पर लाइव अपडेट भी जारी करेगी, ताकि यात्रियों को प्रतिबंधित क्षेत्रों से बचकर मार्ग तय करने में मदद मिल सके।
अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले लोगों से समय से पहले पहुंचने और प्रवेश के लिए वैध पास साथ लाने की अपील की है। आगंतुकों से सुरक्षा जांच में सहयोग करने और ट्रैफिक निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
आम जनता के लिए जारी एडवाइजरी में अपील की गई है कि प्रतिबंधित समय के दौरान लाल किला क्षेत्र से अनावश्यक यात्रा से बचें, आवश्यक यात्रा के लिए मेट्रो या बसों का उपयोग करें और शहर में सुचारू यातायात के लिए लगाए गए डायवर्जन का पालन करें।
(PTI इनपुट के साथ)