दिल्ली सरकार ने गर्मियों में बढ़ने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार प्रदूषण कम करने के लिए समर एक्शन प्लान बनाने जा रही है। यह प्लान 16 बिंदुओं पर आधारित होगा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए समर एक्शन प्लान बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली सरकार ने इसके लिए आज संबंधित 30 विभागों की संयुक्त बैठक की। जिसमें विभागों से 20 अप्रैल तक कार्ययोजना देने को कहा गया है।
बैठक में यह तय हुआ कि 16 बिंदुओं पर अलग अलग विभाग अपनी योजना बनाएंगे। इन 16 बिंदुओं में धूल प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वृक्षारोपण अभियान, ओपन बर्निंग, सिटी फारेस्ट डेवलपमेंट, अर्बन फार्मिंग, झीलों का विकास, हरित पार्कों का विकास, ई-वेस्ट इको पार्क, इको क्लब एक्टिविटी और रियल टाइम सोर्स अपॉर्शन्मन्ट स्टडी (Real-time source apportionment study) की आने वाली रिपोर्ट के आधार पर पड़ोसी राज्यों से समन्वय शामिल हैं।
पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि संबंधित विभागों को 7 दिन के अंदर अपनी कार्ययोजना की रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद इन रिपोर्ट के आधार पर समर एक्शन प्लान बनाया जाएगा। इस प्लान के लिए अगली बैठक 20 अप्रैल को होगी।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदूषण कम करने के लिए काम कम कर रही है। सर्दियों के मौसम में विंटर एक्शन प्लान के तहत आपातकालीन कार्यक्रम चलाए जाते हैं। प्रदूषण कम करने के लिए पिछले कई सालों के सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप पिछली सर्दियों के मौसम में 2016 की तुलना में प्रदूषण का स्तर 30 फीसदी कम हुआ था। प्रदूषित दिनों की संख्या में भी कमी आई थी।