facebookmetapixel
भारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन में

Delhi Cracker Ban: दिल्ली वाले इस दीवाली पर भी नहीं चला सकेंगे पटाखे, केजरीवाल सरकार ने लगाया बैन

दिल्ली सरकार इस बार भी दिल्ली में पटाखों के उत्पादन,भंडारण, बिक्री और उपयोग पर एक जनवरी 2025 तक लगाया प्रतिबंध।

Last Updated- September 09, 2024 | 2:25 PM IST
Delhi firecracker ban

Delhi Cracker Ban: दिल्ली वाले इस दीवाली पर भी पटाखे नहीं चला सकेंगे क्योंकि दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना के मद्देनजर सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उनके इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। सरकार ने पिछले साल भी सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था।

पटाखों की ऑनलाइन बिक्री व डिलीवरी पर भी रहेगी रोक

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा रहता है। इस मौसम में पटाखों को जलाने से भी प्रदूषण बढ़ता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों को प्रदूषण की मार से बचाया जा सके।

किसी भी तरह के पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी या बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पटाखों को लेकर लोगों में किसी भी तरह का भ्रम न रहें, इसलिए यह प्रतिबंध हर तरह के पटाखों के लिए मान्य है और यह 1 जनवरी 2025 तक दिल्ली में लागू रहेगा।

प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने बनेगी कार्य योजना

राय ने बताया कि दिल्ली सरकार नहीं चाहती है कि व्यापारियों और डीलरों को किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान हो। ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए समय रहते हर प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।

प्रतिबंध को कड़ाई से दिल्ली में लागू कराने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

सर्दियों में प्रदूषण रोकने 21 बिंदुओं पर बन रहा विंटर एक्शन प्लान

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है। आगामी दिनों में विंटर एक्शन प्लान के अनुसार विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे। ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। ऐसे में हमारी दिल्ली वासियों से अपील है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार के साथ सहभागिता हम दिल्लीवासियों से यही कहना चाहते हैं कि दीए जलाकर और मिठाई बांटकर त्योहार मनाएं।

First Published - September 9, 2024 | 2:25 PM IST

संबंधित पोस्ट