भारत

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

विधानसभा में शून्यकाल में चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने यह मुद्दा उठाया

Published by
भाषा
Last Updated- March 25, 2023 | 10:45 AM IST

कांग्रेस ने शुक्रवार को ओडिशा के नुआपड़ा जिले में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान आदिवासियों पर कथित अत्याचारों की जांच के लिए विधानसभा की समिति के गठन की मांग की. विधानसभा में शून्यकाल में चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने यह मुद्दा उठाया.

नरसिंह मिश्रा ने नुआपड़ा जिले के भेडेन क्षेत्र के पटघर गांव के लोगों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच फंसकर ग्रामीण अपना घर छोड़ रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें: Mumbai Shocker: मुंबई के आवासीय इमारत में सनकी युवक का चाकू से हमला, 3 की मौत, 2 घायल

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पिछले साल 21 जून को नुआपड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की हत्या के बाद आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गया है.

First Published : March 25, 2023 | 10:45 AM IST