facebookmetapixel
हैपिएस्ट माइंड्स को जेनरेटिव एआई से तीन साल में 5 करोड़ डॉलर रेवेन्यू की उम्मीदअदाणी के हवाई अड्डों पर एआई हेल्पडेस्क से यात्रियों को मिलेगी मददZepto ने दीवाली पर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, सप्ताह के दौरान हर रोज 20 लाख ऑर्डर पूरे किएभूटान की यात्रा पर वित्त मंत्री सीतारमण, आर्थिक संबंध होंगे मजबूतएयर इंडिया एक्सप्रेस का एक-तिहाई ट्रैफिक एयर इंडिया लिंक के जरिये, अगले पांच साल में दोगुना होगा बेड़ापीयूष गोयल ने दिए निर्यात में विविधता लाने के सुझावQ2 Results: आईटीसी का मुनाफा 2.7% बढ़ा, जानें कैसा रहा ह्युंडै मोटर और सिप्ला का रिजल्टजहाज निर्माण क्लस्टर विकास और वित्तीय सहायता योजनाओं पर सरकार ला रही दिशानिर्देशEditorial: भारत ने टाली बाहरी संकट की मार, विकास के लिए स्थिरता जरूरीचयनात्मक खुलापन और कड़ी जांच के बीच विदेशी बैंकों के लिए भारत में बदलता परिदृश्य

CESL ने 3,500 ई-वाहन लीज पर देने के लिए बोलियां मंगाई

Last Updated- January 09, 2023 | 1:51 PM IST
Zetwerk

सार्वजनिक क्षेत्र की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने पांच साल तक की अवधि के लिए 3,500 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पट्टे या लीज पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि मूल उपकरण विनिमाताओं (ओईएम)/लीजिंग एजेंसियों/एनबीएफसी से 18 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों और स्वायत्त निकायों को चार वॉट बैटरी आधारित कारों को लीज पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं।

ये वाहन तीन से पांच साल के पट्टे पर दिए जाएंगे। इन राज्यों में राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, असम, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और गोवा शामिल हैं।

सीईएसएल मांग के अनुसार कारें उपलब्ध कराने के लिए सेवा शुल्क लेगी। सीईएसएल की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महुआ आचार्य ने कहा, ‘‘बेड़े को बदलने की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। मुझे भरोसा है कि उपयुक्त ढांचे के जरिये हम इस मांग को पूरा कर सकेंगे और अन्य हितधारकों को भी इससे जोड़ सकेंगे।’’

First Published - January 9, 2023 | 1:51 PM IST

संबंधित पोस्ट