भारत

C 295 Flight: वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, विमान की पहली उड़ान सफल

Published by
भाषा
Last Updated- May 08, 2023 | 11:59 PM IST

C 295 Flight: भारतीय वायुसेना के बेड़े में परिवहन विमान के तौर पर शामिल होने जा रहे एयरबस C 295 श्रेणी के पहले विमान की स्पेन के शहर सेविले में पहली उड़ान सफल रही है।

एयरबस ने आज जारी बयान में कहा कि भारत के साथ समझौते के तहत तैयार पहले C 295 Flight ने सेविले में 5 मई को दिन में 11 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी थी और करीब तीन घंटे की उड़ान के बाद यह दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर सफलतापूर्वक उतर गया।

भारत ने सितंबर, 2021 में एयरबस के साथ परिवहन विमान के रूप में इस्तेमाल करने के लिए C 295 विमानों की खरीद का 21,000 करोड़ रुपये का करार किया था। इस सौदे के तहत कुल 56 विमानों की आपूर्ति एयरबस भारत को करेगी, जिनमें से 16 विमान पूरी तरह तैयार अवस्था में 2025 तक सौंपे जाएंगे। बाकी 40 विमानों का भारत में ही विनिर्माण एवं असेंबलिंग टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स करेगी।

First Published : May 8, 2023 | 11:58 PM IST