facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Bihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारी

राज्य की 243 सीट पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच रहा

Last Updated- November 14, 2025 | 5:43 PM IST
Bihar Election

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजों का ऐलान निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू कर दिया गया है। राज्य की 243 सीट पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच रहा। प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी का पहला चुनावी प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) सीमांचल क्षेत्र में कुछ प्रभाव छोड़ते दिख रही है। हालांकि, अधिकांश सीट पर अंतिम आंकड़ों का इंतजार है।

Also Read: जेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हराया

गोविंदगंज सीट से लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार राजू तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी शशि भूषण राय को 32,683 मतों से हराकर जीत दर्ज की। नरकटियागंज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय कुमार पांडे 26,458 वोट से विजयी रहे। राजनगर से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सुजीत कुमार 42,185 मतों से और गया टाउन से भाजपा के प्रेम कुमार 26,423 मतों से विजयी घोषित किए गए। मसौढ़ी सीट पर जदयू प्रत्याशी अरुण मांझी ने राजद उम्मीदवार रेखा देवी को 7,643 मतों से हराया।

बरुराज में भाजपा के अरुण कुमार सिंह ने वीआईपी उम्मीदवार राकेश कुमार को 29,052 मतों से मात दी। फतूहा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के डॉ. रामानंद यादव ने 7,992 मतों से जीत हासिल की। उन्होंने लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार रूपा कुमारी को पराजित किया, जबकि तीसरे स्थान पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार राजू कुमार रहे जिन्हें 8,598 वोट मिले। मधुबन में भाजपा को जीत मिली, जहां पार्टी उम्मीदवार राणा रणधीर ने राजद प्रत्याशी संध्या रानी को 5,492 मतों से मात दी।रणधीर को कुल 86,002 वोट प्राप्त हुए।

Also Read: Bihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’

साहिबगंज सीट से भाजपा के राजू कुमार सिंह 13,522 मतों से विजयी रहे। अलौली सीट पर जदयू ने 35,732 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और राजद के रामवृक्ष सदा को हराया। हरनौत में जदयू के हरि नारायण सिंह 48,335 मतों से जीते, जबकि बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी 2,882 मतों से विजयी रहीं। कल्याणपुर सीट पर जदयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी ने 38,586 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें कुल 1,18,162 वोट मिले।

First Published - November 14, 2025 | 5:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट