भारत

बिहार बिजनेस कनेक्ट: खाद्य प्रसंस्करण निवेशक सम्मेलन पटना में कल से

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- December 01, 2024 | 10:39 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए निवेशकों का सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024-वैश्विक निवेश सम्मेलन का ही हिस्सा है जिसके तहत बिहार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के संभावनाओं वाले एक उभरते क्षेत्र के तौर पर पेश किया जाएगा।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में उद्योग के दिग्गज, नीतिनिर्माता और निवेशक मिलकर सहयोग के लिए चर्चा करेंगे। घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ के दूसरे संस्करण का आयोजन 19-20 दिसंबर को करने जा रही है।

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने पिछले हफ्ते कहा था कि वैश्विक कारोबार सम्मेलन को अपार सफलता मिलेगी और 2023 के संस्करण के दौरान मिले करीब 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के मुकाबले इस बार और अधिक राशि के निवेश प्रस्ताव मिलेंगे।

First Published : December 1, 2024 | 10:39 PM IST