भारत

1 मई से महंगा होगा अमूल दूध! अब 500ml के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

अब 500ml अमूल गोल्ड ₹34 और शक्ति ₹31 में मिलेगा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 30, 2025 | 9:30 PM IST

देशभर में अमूल दूध के दाम 1 मई यानी गुरुवार से बढ़ जाएंगे। अमूल ब्रांड को बेचने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बुधवार को यह जानकारी दी। अब सभी वेरिएंट्स के दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी।

GCMMF ने कहा कि 2 रुपये प्रति लीटर की यह बढ़ोतरी दूध की अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) में लगभग 3 से 4% की बढ़ोतरी मानी जाएगी, जो अभी के फूड इनफ्लेशन के मुकाबले काफी कम है। यानी महंगाई की दर के मुकाबले यह बढ़ोतरी कम मानी जा रही है।

गुजरात में ये होंगे नए रेट

अमूल के मुताबिक अब गुजरात में 500ml का अमूल गोल्ड दूध ₹34 में मिलेगा, जबकि 500ml का ‘शक्ति’ वेरिएंट ₹31 का हो जाएगा। अमूल ब्रांड का संचालन गुजरात के आणंद जिले में स्थित GCMMF करता है। देशभर में अमूल दूध और दूध से बने उत्पादों को यह फेडरेशन ही बाजार में लाता है। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published : April 30, 2025 | 9:28 PM IST