भारत

ज्योति मल्होत्रा के बाद अब नूंह का झोलाछाप डॉक्टर Pakistan Spy in India मो. तारीफ गिरफ्तार

मो. तारीफ लंबे समय से भारतीय सेना की रक्षा तैयारियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। 

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 19, 2025 | 6:29 PM IST

हरियाणा में नूंह पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने (Pakistan Spy in India) के आरोप में एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे दो दिन पहले नूंह जिले के राजाका गांव से अरमान को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूंह जिले के कंगारका गांव निवासी मोहम्मद तारीफ के रूप में हुई है। तारीफ पर सैन्य गतिविधियों की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को लीक करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को सिम कार्ड देने और पाकिस्तान जाने की बात कबूल की है। मोहम्मद तारीफ और दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो पाकिस्तानी नागरिकों आसिफ बलूच और जफर के खिलाफ सदर तावड़ू थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और शासकीय गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ALSO READ: UP को मिलेगा चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, CM योगी के गढ़ गोरखपुर में ₹236 करोड़ की लागत से होगा तैयार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुफिया जानकारी मिली थी कि Pakistan Spy in India मोहम्मद तारीफ (Mohammad Tarrif) लंबे समय से भारतीय सेना और रक्षा तैयारियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा है। वह लोगों से पाकिस्तान जाने के लिए वीजा दिलवाने की बात कहता था। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रविवार देर शाम बावला गांव के पास से हिरासत में लिया गया। 

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए जाने से पहले तारीफ ने पुलिस टीम को देखकर अपने मोबाइल से कुछ चैट हटाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मोहम्मद तारीफ (Mohammad Tarrif) Pakistan Spy in India के मोबाइल फोन से एक पाकिस्तानी व्हाट्सऐप नंबर से संबंधित कुछ डेटा को हटाया गया था। साथ ही यह भी सामने आया कि उसके फोन में पाकिस्तानी नंबरों से हुई चैट, फोटो, वीडियो और सैन्य गतिविधियों से संबंधित तस्वीरें मौजूद थीं, जिन्हें उसने पाकिस्तान के एक फोन नंबर पर भेजा था। एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा, “वह दो अलग-अलग सिम कार्ड के जरिए लगातार पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था। जांच दल आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।”

(एजेंसी इनपुट के साथ)

पाकिस्तानी एजेंट से संपर्क में थी हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, मोबाइल-लैपटॉप से संदिग्ध सामग्री बरामद

First Published : May 19, 2025 | 6:24 PM IST