शेंपेन इंडेज लिमिटेड ने घरेलू वाइन मार्केट में अपनी पैठ बना ली है। महाराष्ट्र के नारायण गांव में इसके तीन वाइनरीज हैं जबकि इसने हाल में ही हिमाचल प्रदेश में एक वाइनरी स्थापित किया है।
इसकी सालाना घरेलू उत्पादन क्षमता लगभग 140 लाख लीटर प्रतिवर्ष है। वित्त वर्ष 2006 में इसकी क्षमता 24 लाख लीटर प्रतिवर्ष थी। सीआईएल ने वित्त वर्ष 2010 तक उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 190 लाख लीटर प्रतिवर्ष तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
भारत में शराब की खपत के बढ़ने के साथ ही सीआईएल इसके खुदरा व्यापार में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है। अनुमान है कि कंपनी अगले तीन सालों में खुदरा व्यापार में लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है जिसमें की यह 45 करोड़ पहले ही निवेश कर चुकी है। अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में भी अपनी पैठ को बरकरार रखने के लिए सीआईएल ने आस्ट्रेलिया में दो वाइनरीज का अधिग्रहण किया है।
शेंपेन इंडेज
सिफारिश : 512 रुपये
मौजूदा बाजार भाव: 513.45 रुपये
टारगेट : 755 रुपये
बढ़त: 47.04 प्रतिशत
ब्रोकरेज: आईडीएफसी-एसएसकेआई
एल्डर फार्मा ने वित्त वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। चौथी तिमाही में ईयर-ऑन-ईयर बेसिस पर इसका टॉपलाइन ग्रोथ 32.3 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 156.4 करोड़ रुपये हो गया वहीं बॉटमलाइन ग्रोथ 36.5 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 20.42 करोड़ रुपये हो गया।
राजस्व में बढ़ोतरी की मुख्य वजह इसके अग्रणी बांडों जैसे शेल्कल, कायमोरल, इल्डरविट क ा बेहतर प्रदर्शन रहा। पिछले साल की तुलना में वित्त वर्ष 2008 में इल्डर फार्मा के कुल राजस्व में 22 प्रतिशत की वृध्दि रही वहीं इसका शुध्द लाभ 36.1 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 71.8 करोड़ रुपये रहा।
अपने मजबूत प्रोडक्ट और प्रीमियम ब्रांड के अलावा इल्डर फार्मा ने इन-लाइसेंसिंग मॉडल को अपनाकर अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इजाफा किया। फिलहाल इल्डर फार्मा खर्च को कम करने के उद्देश्य से अपने विनिर्माण गतिविधियों को उत्तरांचल और हिमाचल प्रदेश के टैक्स फ्री जोन में स्थानांतरित करने जा रही है।
एल्डर फार्मास्यूटिकल्स
सिफारिश : 367 रुपये
मौजूदा बाजार भाव: 368.90 रुपये
टारगेट : 535 रुपये
बढ़त: 45.03 प्रतिशत
ब्रोकरेज: एमके शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स
आधारभूत ढांचे के विकास के लिए ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में लगभग 20 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है। ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय मामलों पर मंत्रीमंडलीय समिति ने प्रस्ताव किया है कि इंडिया इनफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस को यह निर्देश दिया जाए कि वह पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को सस्ते ब्याज दरों पर राशि मुहैया कराए।
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को आईआईएफसीएल के जरिए 20,000 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो सकती है जो पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन पावर कंपनियों को विदेशों से कच्चा पदार्थ मंगाने के लिए के लिए कर्ज के रूप में देगी। आईआईएफसी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को भारतीय रिजर्व बैंक से बॉरोइंग कॉस्ट पर राशि पर मुहैया करा सकती है।
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
सिफारिश :174 रुपये
मौजूदा बाजार भाव:173.25 रुपये
टारगेट : 230 रुपये
बढ़त: 32.76 प्रतिशत
ब्रोकरेज:कोटक सिक्योरिटीज
महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, वित्तीय वर्ष 2009-11 के अपने केपेक्स प्लान को लेकर अत्यंत गंभीर है और इस दौरान यह 9000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है। कोर ऑटोमोटिव बिजनेस में लगभग 5000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे जिसमें 2500 करोड़ रुपये चाकन में स्थापित नए ग्रीन-फील्ड प्लांट में निवेश किया जा रहा है।
विकास को नए उत्पाद की बदौलत आगे बढ़ाए जाने की योजना है। इसके लिए महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, गोल्डमेन सैक्स से कनवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिये 700 करोड़ रुपये की उगाही करेगी। वित्त वर्ष 2008 के दौरान महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा का वॉल्युम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की तुलना में तेजी से बढ़ा है।
कंपनी के सारे फोर्जिंग ऑपरेशन महिन्द्रा फोर्जिंग के नाम से जाने जाएंगे। कंपनी 295000 टीपीए प्रोडक्सन की बदौलत विश्व की चौथी सबसे बड़ी फॉर्जिंग कंपनी है और वित्त वर्ष 2010 तक यह यह अपनी क्षमता बढ़ाकर दोगुना करने की योजना बना रही है।
महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा
सिफारिश: 690 रुपये
मौजूदा बाजार भाव: 678.75 रुपये
टारगेट: 831 रुपये
बढ़त: 22.43 प्रतिशत
ब्रोकरेज: इंडिया इन्फोलाइन
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ा बैंक है। बैंक का नॉन मॉर्गेज रिटेल क्रेडिट बिजनेस में काफी दखल रहा है। मार्च 2008 तक बैंक के लोन बुक में मॉर्गेज रिटेल क्रेडिट बिजनेस का लगभग 62 प्रतिशत योगदान रहा है। बैंक ने मार्च 2008 में समाप्त हुए चौथी तिमाही में आशा के अनुरूप ही प्रदर्शन किया और इसका नेट प्रॉफिट ईयर- ऑन-ईयर बेसिस पर 37 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 471.2 करोड़ रुपये हो गया।
एचडीएफसी के नेट इंटरेस्ट इनकम में ईयर-ऑन-ईयर बेसिस पर 47 प्रतिशत की वृध्दि हुई है। सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब के साथ विलय के बाद एचडीएफसी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि इससे बैंक में लगभग 400 और शाखाएं जुट जाएंगी। इससे बैंक को अपने बैलेंस शीट को अगले 24 महीनों में दोगुना करने में मदद मिलेगी।
एचडीएफसी बैंक
सिफारिश :1,540 रुपये
मौजूदा बाजार भाव:1508.4 रुपये
टारगेट :1788 रुपये
बढ़त:18.54 प्रतिशत
ब्रोकरेज: पिंक रिसर्च