कहते हैं विश्लेषक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:02 PM IST

स्टरलाइट इंडस्ट्रीज
सिफारिश : 576 रुपये
मौजूदा भाव: 502.75 रुपये
लक्ष्य मूल्य: 953 रुपये
बढ़त: 89.6 फीसदी
ब्रोकर : एमके ग्लोबल फाइनेंशियल


स्टरलाइट इंडस्ट्रीज इंडिया अपने कारोबार का नये सिरे से पुनर्गठन कर रहा है। नई योजना के मुताबिक मद्रास एल्युमीनियम के सात शेयर स्टरलाइट के चार शेयरों के बदले में दिए जाएंगे। अगर मॉल्को के शेयरों में बढ़ोत्तरी होती है तो फिर स्टरलाइट के शेयरों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी।

आईवीआरसीएल इंफ्रा.
सिफारिश : 310 रुपये
मौजूदा भाव: 289.25 रुपये
लक्ष्य भाव: 460 रुपये
बढ़त: 59 फीसदी
ब्रोकर: कोटक सिक्योरिटीज

आईवीआरसीएल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स यानी आईवीआरसीएल की वित्तीय वर्ष 2008  वार्षिक रिपोर्ट कंपनी के बेहद मजबूत कारोबारी प्रारूप, सबसे बढ़िया ऑर्डर और इसके सहायक क्षेत्रों में विकास को दर्शाती है। कंपनी के पास जल, इमारतें, ऊर्जा, परिवहन क्षेत्र के जबरदस्त 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। ये कंपनी की कुल ऑर्डर बुक का 64 फीसदी है।

रिलायंस कम्युनिकेशन्स
सिफारिश : 404 रुपये
मौजूदा भाव: 399 रुपये
लक्ष्य : 529 रुपये
बढ़त: 32.6 फीसदी
ब्रोकर : इंडिया इन्फोलाइन

रिलायंस कम्युनिकेशन्स यानी ऑरकॉम के ब्रॉडबैंड कारोबार का वित्तीय वर्ष 2008 के दौरान 56 फीसदी के दर से इजाफा हुआ है। यह विकास भारती की विकास रफ्तार का दोगुना है जबकि वैश्विक राजस्व में कुल 6 फीसदी का इजाफा हुआ है। जुलाई 2008 तक ऑरकॉम के कुल 5.26 करोड़ ग्राहक थे जबकि इसके टॉवरों की कुल संख्या 30,295 थी। 

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी
सिफारिश : 97 रुपये
मौजूदा  भाव: 99.10 रुपये
लक्ष्य : 157 रुपये
बढ़त: 58.4 फीसदी
ब्रोकरेज: रेलिगेयर हाइकेन्स, हैरिसन एंड को.

हिंदुस्तान कं स्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के पास 30 जून 2008 तक 8,250 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे (सावलकोट योजना को छोड़कर)।

First Published : September 14, 2008 | 11:32 PM IST