वित्त-बीमा

रिजर्व बैंक का कोहिमा में खुला उप-कार्यालय

RBI ने जल्द ही अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में भी एक कार्यालय खोलने की घोषणा की है।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 13, 2023 | 4:53 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कोहिमा में एक उप-कार्यालय खोलने के साथ ही पूर्वोत्तर भारत में मौजूदगी बढ़ाने के लिए ईटानगर में जल्द ही अपना एक कार्यालय खोलने की घोषणा की।

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा ने नगालैंड की राजधानी कोहिमा में RBI के उप-कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पूर्वोत्तर राज्यों में RBI की मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि अब उसकी मौजूदगी असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और नगालैंड में हो चुकी है। उसने जल्द ही अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में भी एक कार्यालय खोलने की घोषणा की है। ऐसा होने तक गुवाहाटी कार्यालय अरुणाचल प्रदेश की जरूरतों के लिए काम करता रहेगा।

केंद्रीय बैंक के मुताबिक, कोहिमा उप-कार्यालय में वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, उपभोक्ता शिक्षण एवं संरक्षण प्रकोष्ठ, बाजार आसूचना प्रकोष्ठ और मानव संसाधन प्रबंधन विभाग मौजूद हैं। इसकी कमान महाप्रबंधक परेश चौहान के पास है।

First Published : June 13, 2023 | 4:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)