आईवीसीए-ईवाई के मासिक पीई-वीसी आंकड़े के अनुसार, जुलाई में निजी इक्विटी (पीई) और उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश 74 सौदों के जरिये 3 अरब डॉलर पर रहा, जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 69 प्रतिशत कम है। जुलाई 2022 में 9 सौदों के जरिये सौदों से निकासी 32.2 करोड़ डॉलर पर दर्ज की गई, जो जनवरी, 2021 के बाद से निवेश से निकलने के संबंध में सबसे कम संख्या थी। जुलाई, 2022 में पीई/वीसी निवेश बिक्री और मात्रा, दोनों के संदर्भ में साल के दौरान सबसे कम रहा। 3 अरब डॉलर के साथ पीई/वीसी निवेश जून, 2022 के मुकाबले 40 प्रतिशत कम रहा।
जुलाई 2021 (134 सौदे) के मुकाबले जुलाई 2022 में 74 निवेश सौदे दर्ज किए और जून 2022 (118 सौदे) के मुकाबले सौदों में 37 प्रतिशत की कमी आई।
ईवाई में पार्टनर एवं नैशनल लीडर (प्राइवेट इक्विटी) विवेक सोनी ने कहा, ‘सख्त तरलता और बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच करीब 6 महीनों तक स्थिर रहने के बाद पहली बार भारतीय पीई/वीसी निवेश में कुछ कमजोरी दर्ज की गई है। निवेशकों की सतर्कता की वजह से सौदों की प्रक्रिया पूरा होने में समय लग रहा है।’