वित्त-बीमा

Paytm ने पेमेंट्स बैंक से नाता तोड़ा, निर्भरता कम करने के लिए उठाया कदम

Paytm Payment Bank: विजय शेखर शर्मा के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के पास है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- March 01, 2024 | 10:15 PM IST

PPBL Crisis: पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी – वन97 कम्युनिकेशंस ने आज ऐलान किया कि कंपनी अपनी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ आपसी करार खत्म कर रही है। बैंक के साथ करार खत्म करने का यह कदम तब सामने आया है, जब कुछ सप्ताह पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कारोबारी प्रतिबंध लगा दिया, जो 16 मार्च से लागू होंगे।

पेटीएम ने शेयर बाजारों को सूचित करते हुए कहा है कि निर्भरता कम करने की इस प्रक्रिया के तहत पेटीएम और पीपीबीएल (पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड) ने पेटीएम और उसके समूह इकाइयों के साथ कंपनियों के बीच विभिन्न समझौतों को खत्म करने के लिए पारस्परिक रूप से सहमति जताई है। कंपनी ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के शेयरधारक बैंक में प्रशासन की मदद के लिए शेयरधारक समझौते (एसएचए) को सरल बनाने पर सहमत हो गए हैं।

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के पास है। कंपनी ने कहा कि ओसीएल के निदेशक मंडल ने 1 मार्च, 2024 को समझौते समाप्त करने और एसएचए में संशोधन की मंजूरी दे दी।

इस सप्ताह की शुरुआत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने विजय शेखर शर्मा को अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन और निदेशक मंडल के सदस्य के पद से हटाते हुए पूर्व अफसरशाहों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकरों को शामिल करके बोर्ड का पुनर्गठन करने का फैसला किया था।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशकों के नए समूह में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्रीनिवासन श्रीधर, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी देवेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और सेवानिवृत्त आईएएस अ​धिकारी रजनी शेखरी सिब्बल शामिल हैं। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने कहा कि ये सभी हाल ही में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं।

First Published : March 1, 2024 | 10:15 PM IST