वित्त-बीमा

दूसरी तिमाही में संगठित खुदरा ऋण रहा सुस्त

सितंबर, 2023 को व्यक्तिगत नए ऋण में 28 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि यह यह एक साल पहले 72 प्रतिशत था।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- February 06, 2024 | 10:51 PM IST

सितंबर, 2023 को समाप्त हुई तिमाही में खुदरा ऋण वृद्धि में विशेष तौर पर ओरिजिनेशन में सालाना आधार में सुस्ती रही।

सिबिल क्रेडिट मार्केट सूचकांक (सीएमआई) की रिपोर्ट के अनुसार ऋणदाताओं के धन प्रवाह पर सख्त रुख अपनाए जाने के कारण इस ऋण में कमी आई। इससे चूक में वृद्धि हुई।

सितंबर, 2023 को व्यक्तिगत नए ऋण में 28 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि यह यह एक साल पहले 72 प्रतिशत था। इस अवधि में क्रे़डिट कार्ड का ऋण 74 प्रतिशत से पांच प्रतिशत घट गया।

ऋण ओरिजिनेशन प्रक्रिया में ऋणदाता मूल्यांकन करता है और उधारी मांगने वाले के आवेदन पर विभिन्न ऋण को जारी करता है।

ओरिजिनेशन में शामिल न्यू टू क्रेडिट (एटीसी) ग्राहकों की हिस्सेदारी सितंबर 2023 को समाप्त हुई तिमाही में गिरकर 14 प्रतिशत आ गई जबकि यह सितंबर 2022 को समाप्त हुई तिमाही में 17 प्रतिशत थी।

एटीसी ग्राहकों की संख्या में गिरावट आना उपभोक्ता वर्ग विशेषकर युवा, महिलाओं और उपभोक्ताओं के लिए नुकसानदायक है।

First Published : February 6, 2024 | 10:51 PM IST