कारोबार में उछाल से ही निफ्टी 3,450 को तोड़ेगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:15 AM IST

बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। निफ्टी 3,342 अंक पर बंद होने से पहले ही इसमें 4.08 फीसदी तक का उछाल आया और यह 3,400 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
सेंसेक्स में भी 4.4 फीसदी तक का उछाल आया और यह 10,803 अंक तक पहुंच गया। रुपये में सुधार के कारण डेफ्टी में भी 4.75 फीसदी तक का सुधार आया। एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी पूरे हफ्ते खरीदारी की।
नकदी के साथ ही डेरिवेटिव सेगमेंट के कारोबार में भी तेजी का रुख रहा। बढ़ने वाले शेयर और गिरने वाले शेयरों का अनुपात सकारात्मक रहा। बीएसई 500 लगभग 5.2 फीसदी तक ऊपर चढ़े।
 
नजरिया
ज्यादातर संकेत सकारात्मक थे और बाजार में लगभग 3,400 के स्तर तक प्रतिरोध का रुख बना रहा। हालांकि तेजी से ज्यादा खरीदारी का रुख दिख रहा है। बाजार में 3,450 अंक पर ज्यादा प्रतिरोध दिख रहा है। जब तक कारोबार में बढ़ोतरी नहीं होती है तो इस रुख को दूर करना मुमकिन नहीं है। निचले स्तर पर 3,225 अंक पर समर्थन बना हुआ है जबकि 3,100 अंक दूसरे समर्थन का स्तर है।
 
दलील
निफ्टी में 2,539 अंक के स्तर से 31 फीसदी तक का उछाल देखा गया है। हालांकि यह 3,350 और 3,400 के अंक के बीच के प्रतिरोध को कम करने में अक्षम था। वैसे ज्यादा खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। अगर यह तेजी मंदी के बाजार में आने वाली तेजी के जैसे ही संकेत देती है तो फिर बाजार में मंदी बहुत मुश्किल दौर ला सकती है।
दूसरी दलील
बाजार में हर रोज उतार-चढ़ाव का जो औसत है वह 3,440 अंक से 3,470 अंक के बीच है। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर बंद होता है तो यह उम्मीद की जा सकती है कि लंबी अवधि तक चली मंदी अब खत्म होने वाली है।
तेजड़िए और मंदड़िए
निफ्टी जूनियर और मिडकैप 50 का प्रदर्शन बेहतर रहा। धातु, रियल एस्टेट और आवासीय वित्त के शेयरों में तेजी आई और ज्यादातर बड़े बैंकों का प्रदर्शन बेहतर है। रुपये में मजबूती से आईटी के शेयरों में थोड़ी गिरावट नजर आई। सप्ताह के अंत में बाजार में प्रतिरोध का स्तर कायम रहा।
आईसीआईसीआई बैंक
मौजूदा मूल्य: 398 रुपये
लक्ष्य: 365 रुपये
इसके शेयर में कुछ मुनाफा बुक करने का रुख बना हुआ है। शेयर का प्रतिरोध 400 रुपये से ऊपर तक है। निचले स्तर पर इसका समर्थन 360 रुपये-370 रुपये तक है। 405 पर स्टॉप लॉस लगाएं और शॉर्ट जाएं।

First Published : April 13, 2009 | 6:54 PM IST