facebookmetapixel
बिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लब

नकदी के सहारे आगे बढ़ने की कवायद

Last Updated- December 10, 2022 | 5:34 PM IST

नए साल का बाजार ने भी अच्छे से स्वागत किया और पिछले सप्ताह बीएसई 200 सूचकांक में 7 फीसदी का उछाल आया।


ठीक इसी तर्ज पर हमारे स्मार्ट पोर्टफोलियो के फंड मैनेजरों की कुल परिसंपत्ति में भी 15 से 28 फीसदी के बीच मुनाफा देखा गया, हालांकि मुनाफेकी इस सूची में चारों फंड प्रबंधकों में अमर अंबानी का नाम शुमार नहीं है।

इस साल सितंबर में जब से स्मार्ट पोर्टफोलियो की शुरुआत हुई है, तब से बेंचमार्क सूचकांक में 32.8 फीसदी की गिरावट आई है ।

जबकि हमारे दो फंड प्रबंधकों, कश्यप पुजारा और आनंद अग्रवाल की कुल परिसंपत्ति अपने मौजूदा स्तर से 14 फीसदी नीचे लुढ़क गई। इसके अलावा सदानंद शेट्टी केपोर्टफोलियो में 5.5 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी तरफ एक अन्य फंड प्रबंधक अमर अंबानी का प्रदर्शन बेहतर रहा।

कीमतों के लिहाज से देखे तो पिछले सप्ताह बीएसई 200 में 81 अंकों की गिरावट आई और यह 1,197 अंकों पर बंद हुआ और 1 सितंबर 2008 को 10 लाख रुपये की अपेक्षा कुल परिसंपत्ति 6.72 लाख रुपये के स्तर पर थी।

आनंद अग्रवाल के  पोर्टफोलियो में पिछले सप्ताह की तुलना में 36,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई और उनका पोर्टफोलियो 8.57 लाख के स्तर पर पहुंच गया

जबकि  कश्यप पुजारा की कुल परिसंपत्ति 8.21 लाख से बढ़कर 8.63 लाख रुपये हो गई। सदानंद शेट्टी की कुल परिसंपत्ति 22,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9.23 लाख रुपये रही। हालांकि अमर अंबानी के पोर्टफोलियो में कोई खास परिवर्तन नहीं आया और यह 10.3 लाख रुपये के स्तर पर रहा।

अमर अंबानी
उपाध्यक्ष(शोध) इंडिया इन्फोलाइन

पिछले एक महीने से ज्यादा से नकदी को तवाो देने के बाद एक बार फिर अमर अंबानी ने शेयरों में निवेश किया। अंबानी ने पिछले सप्ताह जिन शेयरों की खरीदारी की, उनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस, रेणुका सुगर्स, एनटीपीसी और पिरामिड साइमिरा शामिल हैं।

अंबानी को इन चारों कंपनियों केशेयरों को खरीदने के लिए 76,000 रुपये खर्च करने पड़े। हालांकि  अंबानी ने अपने पास उपलब्ध नकदी की तुलना में बहुत ही कम निवेश किया है। अंबानी की कुल परिसंपत्ति 10.03 लाख है और वे एकमात्र अकेले फंड प्रबंधक हैं जिनको बेहतर रिटर्न मिला है।

आनंद अग्रवाल
फंड प्रबंधक, रिलायंस मनी

आनंद अग्रवाल केपोर्टफोलियो में कीमत के लिहाज से 14.3 फीसदी की बहुत तेज गिरावट आई और चारों फंड प्रबंधकों में उनको सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। पिछले सप्ताह सत्यम कंप्यूटर में निवेश से 22.7 फीसदी का मुनाफा दर्ज करने के बाद भी अग्रवाल को अपने पोर्टफोलियो में फेरबदल करते देखा गया।

अग्रवाल ने कमिन्स, जेट एयरवेज और सिंटेक्स के शेयरों की खरीद की है। पिछले सप्ताह  अग्रवाल ने कुल 1.66 लाख रुपये की खरीदारी की जबकि उनके द्वारा की गई कुल बिकवाली 1.20 लाख रुपये रही।

अग्रवाल के कुल निवेश में जेट एयरवेज और कमिंस की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। सप्ताह के  अंत में उनकी कुल परिसंपत्ति में 75 फीसदी बतौर नकदी है यानी 6.42 लाख रुपये नकद हैं उनके पास।

कश्यप पुजारा
फंड प्रबंधक, एनम डायरेक्ट

रिलायंस कम्युनिकेशन्स, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई में निवेश से जबरदस्त कमाई के कारण पिछले सप्ताह कश्यप पुजारा की कुल परिसंपत्ति में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पुजारा ने पिछले सप्ताह कोई भी सौदा नहीं किया और वे कारोबार से बिल्कुल अलग रहे।

उनकी कुल परिसंपत्ति 8.38 लाख रुपये से बढ़कर 8.36 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गई। कश्यप पुजारा केपास जो पांच शेयर हैं, उनमें से  चार शेयरों में उनको नुकसान उठाना पडा। सेंचुरी टेक्सटाइल में 47.4 फीसदी की गिरावट से उनके पोर्टफोलियो को गहरा नुकसान पहुंचा है।

स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और रिलायंस कम्युनिकेशन्स के खरीद मूल्य में 33 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि एसबीआई के शेयरों में निवेश से उनको राहत मिली और उनको करीब 11 फीसदी का मुनाफा हुआ है। अभी उनके पास 6.19 लाख रुपये नकदी के रुप में हैं।

सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज

सदानंद शेट्टी एक मात्र ऐसे फंड प्रबंधक हैं जिनके पोर्टफोलियो में विविधता है। शेट्टी के पोर्टफोलियो में 12 शेयर हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि 12 में से मात्र दो शेयरों में निवेश से ही उनको नुकसान उठाना पड़ा है।

इन दो शेयरों में ल्यूपिन और एचडीआईएल हैं जिनसे उनको क्रमश: 4.5 और 1.3 फीसदी का नुकसान उठाना पडा है।

आईसीआईसीआई बैंक में निवेश से उनको 26 फीसदी के रिटर्न के साथ जबरदस्त फायदा पहुंचा है। इसके अलावा अरेवा टी एंड डी, एसबीआई और एलाइड डिजिटल को13 से 17 फीसदी के बीच लाभ पहुंचा है।

First Published - January 4, 2009 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट