वित्त-बीमा

LIC का बांग्लादेश ऑफिस 7 अगस्त तक बंद, हिंसा में 100 से अधिक की मौत

LIC ने बताया कि बांग्लादेश में चल रहे प्रदर्शन और हिंसा की वजह से वहां का उनका ऑफिस 5 अगस्त से 7 अगस्त तक बंद रहेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 05, 2024 | 7:48 PM IST

भारत की बड़ी बीमा कंपनी, LIC ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश का उसका ऑफिस 7 अगस्त तक बंद रहेगा। खबरों के मुताबिक, बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षाकर्मियों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच पिछले दो दिनों में हुई हिंसक झड़पों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

LIC ने बताया कि बांग्लादेश में चल रहे प्रदर्शन और हिंसा की वजह से वहां का उनका ऑफिस 5 अगस्त से 7 अगस्त तक बंद रहेगा। बांग्लादेश की सरकार ने भी इन दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। ये प्रदर्शन पिछले महीने नौकरियों में कोटे को लेकर शुरू हुए थे, लेकिन अब ये सरकार विरोध में तब्दील हो गए हैं। इस सबके चलते LIC के शेयरों में भी गिरावट आई है। ये आज 6.10% गिरकर 1110 रुपये पर बंद हुए। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : August 5, 2024 | 7:48 PM IST