वित्त-बीमा

Kotak Mahindra Bank 1 मई से बढ़ाएगा ATM ट्रांजैक्शन चार्ज, पैसे निकालना होगा महंगा

फ्री लिमिट के बाद लेन-देन पर लगेगा ज्यादा शुल्क

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 18, 2025 | 6:54 PM IST

कोटक महिंद्रा बैंक ने घोषणा की है कि वह एटीएम लेन-देन पर लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी करेगा। ये बदलाव 1 मई 2025 से लागू होंगे और उन ग्राहकों पर असर डालेंगे जो अपनी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार कर चुके हैं, चाहे वो कोटक के एटीएम से लेन-देन करें या किसी दूसरे बैंक के एटीएम से। बैंक ने कहा, “1 मई 2025 से कोटक और अन्य बैंकों के एटीएम पर फ्री लिमिट से ज़्यादा किए गए लेन-देन पर लगने वाले शुल्क में बदलाव किया जाएगा।”

पैसे निकालने पर अब 23 रुपये देने होंगे

अब तक एटीएम से नकद निकासी (financial transaction) पर ग्राहकों से 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन लिए जाते थे। 1 मई से यह बढ़कर 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन हो जाएगा।

नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस पूछताछ या मिनी स्टेटमेंट के लिए पहले 8.5 रुपये लिए जाते थे, जो अब 10 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन हो जाएंगे।

अभी की लिमिट्स रहेंगी वैसी ही

बैंक ने यह भी साफ किया है कि जिन ग्राहकों को उनके अकाउंट टाइप या प्रोग्राम के अनुसार फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट्स मिलती हैं, उनके लिए ये लिमिट्स पहले की तरह ही लागू रहेंगी। बदलाव केवल फ्री लिमिट पार करने पर लागू होंगे। अगर आप कोटक बैंक के ग्राहक हैं, तो 1 मई से पहले अपने खाते की फ्री लिमिट और जरूरत के हिसाब से ट्रांजैक्शन प्लान करना फायदेमंद रहेगा।

डिस्क्लेमर: ‘बिज़नेस स्टैंडर्ड’ में कोटक परिवार से जुड़ी इकाइयों की बड़ी हिस्सेदारी है।

First Published : April 18, 2025 | 6:54 PM IST