वित्त-बीमा

Personal Loan लेने का बना रहे प्लान? तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, तुरंत मिल जाएगा अप्रूवल

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन (unsecured loan) है, जो आपको बिना किसी गारंटी या संपत्ति के मिल जाता है।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- December 05, 2024 | 3:23 PM IST

आज के दौर में पर्सनल लोन (personal loan) लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। अगर फंड की कमी हो तो लोग पर्सनल लोन का सहारा लेने की सोचते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह तुरंत और बिना ज्यादा किसी झंझट के मिल जाता है। चाहे आपको घर की मरम्मत करानी हो, या शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए पैसों की जरूरत हो, या फिर कोई वेकेशन पर जाने के लिए, पर्सनल लोन हर स्थिति में मददगार साबित होता है। Personal loan जरूरत के समय एक भरोसेमंद साथी बन जाता है।

गारंटी की जरूरत नहीं

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन (unsecured loan) है, जो आपको बिना किसी गारंटी या संपत्ति के मिल जाता है। इसका मतलब है कि आपको इसके लिए अपनी प्रॉपर्टी या कोई अन्य गारंटी नहीं देनी पड़ती।

कब ले सकते हैं पर्सनल लोन?

आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल अपनी कई जरूरतों के लिए कर सकते हैं, जैसे मेडिकल इमरजेंसी के समय, घर की मरम्मत या रिनोवेशन, यात्रा या छुट्टी का प्लान या फिर किसी अन्य निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए। हालांकि, इसकी ब्याज दरें (interest rate) ज्यादा होती है, क्योंकि ये एक अनसिक्योर्ड लोन है।

लोन लेने से पहले रखें किन बातों का रखें ख्याल

भले ही पर्सनल लोन लेना एक आसान विकल्प है, लेकिन इस बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए, क्योंकि कई बार लोगों को इसका कर्ज चुकाने में काफी दिक्कत होती है।

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपनी रीपेमेंट कैपेसिटी यानी चुकाने की क्षमता का सही आकलन करें। ध्यान रहे की जब आपको बहुत ज्यादा जरूरत हो तभी लोन लें। इस बात का खासकर ध्यान रखें कि एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन न क्योंकि इसमें आपकी वित्तीय स्थिति खराब होने की संभावना है।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए?

पर्सनल लोन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इनमें आपकी पहचान, आय और क्रेडिट हिस्ट्री से जुड़े डॉक्यूमेंट्स शामिल होते हैं। बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन इनकी जांच करके ही लोन अप्रूव करते हैं।

सैलरीड क्लास लोगों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अगर आप सैलरीड कर्मचारी हैं, तो आपको अपने एप्लिकेशन के साथ ये डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे:

पहचान प्रमाण (Identity Proof)

इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट:

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

पता प्रमाण (Address Proof)

इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट:

  • पासपोर्ट
  • हालिया (1 महीने से पुराना नहीं) यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस या टेलीफोन)
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • इनकम प्रूफ (Income Proof)
  • पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप
  • पिछले तीन से छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • दो साल का आईटी रिटर्न या फॉर्म 16

रेजिडेंस प्रूफ (Residence Proof)

इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट:

  • प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट
  • बिजली बिल
  • मेंटेनेंस बिल

जॉब प्रूफ (Job Proof)

इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट:

  • वर्तमान नौकरी का प्रमाण पत्र
  • अपॉइंटमेंट लेटर
  • एक्सपीरिएंस लेटर

सेल्फ-एम्प्लॉयड लोगों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अगर आप खुद का बिजनेस करते हैं, तो आपको ये डॉक्यूमेंट्स एप्लिकेशन के साथ जमा करने होंगे:

पहचान प्रमाण (Identity Proof)

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

पता प्रमाण (Address Proof)

  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • हालिया यूटिलिटी बिल (बिजली, गैस या पानी का बिल)
  • राशन कार्ड

रेजिडेंस प्रूफ (Residence Proof)

  • प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट
  • मेंटेनेंस बिल
  • बिजली बिल

बिजनेस प्रूफ (Business Proof)

  • GST रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन लाइसेंस
  • शॉप एस्टेब्लिशमेंट सर्टिफिकेट

इनकम प्रूफ (Income Proof)

  • पिछले दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न
  • ऑडिटेड बैलेंस शीट और प्रॉफिट-लॉस अकाउंट
  • पिछले साल का सेविंग या करंट अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट

(नोट: अलग-अलग बैंक पर्सनल लोन पर अलग ब्याज दरें वसूलते हैं। इसलिए लोन अप्लाई करने से पहले पड़ताल जरूर कर लें। )

First Published : December 5, 2024 | 12:37 PM IST