वित्त-बीमा

HDFC बैंक की गिर सकती है ऋण वृद्धि दर

HDFC Bank: आधार प्रभाव और पोर्टफोलियो बिकवाली के कारण एचडीएफसी बैंक की ऋण वृद्धि में संभावित गिरावट

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- September 25, 2024 | 9:58 PM IST

सितंबर 2025 में समाप्त हो रही तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ऋण वृद्धि दर सालाना आधार पर गिरकर 10 फीसदी से कम हो सकती है। मैक्वेरी एनालिस्ट की बुधवार को जारी एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक आधार प्रभाव और ऋण जमा अनुपात (एलडीआर) प्रबंधन के लिए पोर्टफोलियो में बिकवाली के कारण यह गिरावट आ सकती है।

मैक्वेरी की रिपोर्ट के मुताबिक ‘हमारा मानना है कि आधार प्रभाव (पूर्ववर्ती एचडीएफसी लिमिटेड के कॉरपोरेट पोर्टफोलियो में बाद की तिमाहियों में और कमी आई) के साथ बिक्री की वजह से वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 10 फीसदी से कम भी हो सकती है।’

हालांकि एचडीएफसी बैंक ने पहले ही संकेत दिया था कि बैंक की जमा राशि की तुलना में ऋण की वृद्धि धीमी रहेगी। बैंक असल में ऋण-जमा अनुपात को एकीकरण से पहले के स्तर पर लाना चाहता है।

First Published : September 25, 2024 | 9:58 PM IST