फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) ने आज यानी गुरुवार को एक नया सेक्शन लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि अब उसके प्लेटफॉर्म पर यूजर्स क्रेडिट ब्यूरो सेक्शन देख सकते हैं, जो होमपेज पर ही मौजूद रहेगा। इस नए सेक्शन के जरिये कंपनी ने बैंकिंग सुविधा से जुड़े कई कामों को और आसान कर दिया है। आइये जानते हैं क्या मिलेगी सुविधा और कितना लगेगा पैसा –
फिनटेक कंपनी ने ऐलान किया है कि बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। इस नए सेक्शन का फायदा यह होगा कि यूजर्स अपने क्रेडिट या रूपे कॉर्ड (Rupay cards) को मैनेज, लोन का रीपेमेंट, या क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं।
PhonePe ने एक बयान में कहा, ‘क्रेडिट ब्यूरो रिपोर्ट यूजर्स को उनके क्रेडिट का यूज, क्रेडिट का टाइम, समय पर भुगतान और इससे जुड़ी और सुविधाएं प्रदान करता है।’
PhonePe Credit के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हेमंत गाला ने कहा, ‘हम PhonePe ऐप पर क्रेडिट सेक्शन लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में हमारे उपभोक्ताओं की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक कदम और करीब है। हमारा मानना है कि वित्तीय सशक्तिकरण (financial empowerment) आपके क्रेडिट हेल्थ को समझने और मैनेज करने से शुरू होता है।
PhonePe आने वाले महीनों में ऐप के भीतर कंज्यूमर लोन पेश करके अपनी क्रेडिट ऑफरिंग का विस्तार करेगा। कंपनी अपने कर्ज के बिजनेस को बढ़ाने के लिए बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) जैसे लोन देने वाले पार्टनर्स के साथ काम कर रही है।
कंपनी ने अगस्त में Share.Market के साथ स्टॉक ब्रोकिंग में एंट्री किया, जो इसकी सब्सिडियरी कंपनी PhonePe Wealth Broking का हिस्सा है। इस कदम से PhonePe को Zerodha, Upstox, Groww और ICICI Direct जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
अप्रैल में, कंपनी ने सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म पर एक शॉपिंग ऐप, पिनकोड लॉन्च करके ई-कॉमर्स में एंट्री की। ऐप हाइपरलोकल कॉमर्स पर फोकस करेगा।