फिनटेक

मुकेश अंबानी की Jio Financial Services ने शुरू किया JioFinance ऐप; Google Pay, PhonePe को क्यों मिलेगी टक्कर

JioFinance ऐप का मकसद डिजिटल बैंकिंग, UPI, बिल पेमेंट, बीमा के लिए सलाह जैसी सुविधाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 30, 2024 | 8:24 PM IST

Jio Finance: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी अब डिजिटल पेमेंट के मैदान में भी उतर आई है। जियो फाइनैंशियल सर्विसेज ने आज यानी 30 मई को ‘जियो फाइनेंस’ ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा कि उसकी इस पहल का इरादा हर वर्ग के लोगों के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर फाइनेंस से जुड़े प्रोडक्ट्स को उपलब्ध कराना और वित्तीय सेवाओं को ज्यादा पारदर्शी और किफायती बनाना है।

अंबानी की कंपनी की तरफ से यह फैसला ऐसे समय आया है, जब हाल ही में ये रिपोर्ट आई थी कि गौतम अदाणी का अदाणी ग्रुप जल्द ही ई-कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट सेक्टर में कदम रख सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में फाइनेंशियल टाइम्स ने लिखा था कि अदाणी भारत के पब्लिक डिजिटल पेमेंट नेटवर्क, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI पर काम करने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना था कि अदाणी ग्रुप की पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने पर बात चल रही है। हालांकि, बाद में पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने इन कयासों का खंडन किया था।

Jio Finance App पर क्या-क्या मिलेगी सुविधा

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने बयान में कहा कि जियो फाइनेंस ऐप का मकसद डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट, बीमा के लिए सलाह और एक यूजर को बेहतर ढंग से अलग-अलग खातों और बचत (accounts and savings) को एक ही प्लेटफॉर्म पर यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ उपलब्ध कराना है।

इस ऐप पर ‘जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट’ के साथ तुरंत डिजिटल अकाउंट खोलने (instant digital account opening ) और और बैंक मैनेजमेंट की सुविधा भी शामिल है। जियो फाइनेंस की तरफ से आज लॉन्च किया गया ऐप बीटा वर्जन यानी टेस्ट वर्जन है। कंपनी ने कहा कि इस ऐप में समय-समय पर सुधार भी किया जाता रहेगा और यूजर्स से फीडबैक भी लिए जाते रहेंगे।

जियो फाइनेंस पर आगे का क्या है प्लान

कंपनी ने बयान में कहा कि भविष्य में ऐप के जरिये लोन की सुविधा, म्यूचुअल फंड निवेश पर लोन ( Loans on mutual funds) और होम लोन की जरूरतें भी पूरी होंगी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का जियो फाइनेंस GPay,PhonePe को क्यों देगा टक्कर

गौरतलब है कि आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल ने इसी साल अप्रैल में अगले तीन वर्षों में 30 मिलियन यानी 3 करोड़ नए ग्राहकों को लक्ष्य करते हुए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया था। मोबाइल ऐप UPI, ऑनलाइन बिल पेमेंट, लोन, बीमा और निवेश सहित 22 प्रोडक्ट्स और सर्विसेज प्रदान करता है।

Google, PhonePe और Amazon पहले से ही भारत में पेमेंट लिए मोबाइल ऐप चला रहे हैं। लेकिन उन पर लोन, बीमा और निवेश जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जियो फाइनेंस और आदित्य बिड़ला कैपिटल का ऐप कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकरॉक इंक (Blackrock Inc.) ने किफायती डिजिटल इंडेक्स-संबंधित प्रोडक्ट्स बनाने के लिए एक और साझेदारी के अलावा, वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकरेज सर्विसेज के लिए Jio फाइनेंशियल के साथ एक जॉइंट वेंचर पर सहमति व्यक्त की है। बता दें कि ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।

First Published : May 30, 2024 | 8:20 PM IST