वित्त-बीमा

Eid ul-Adha 2024: कल मनाई जाएगी बकरीद, जानें बैंक खुलेंगे या नहीं? यहां देखें सभी डिटेल्स

रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को भी बैंकों की छुट्टी होने के कारण देश भर में बैंक लगातार दो दिन तक बंद रहने वाले हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- June 16, 2024 | 9:55 AM IST

Bank Holiday on Eid ul-Adha 2024: देश भर में कल यानी सोमवार, 17 जून को ईद अल-अधा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इस कारण कई राज्यों में बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा और बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे। परिणामस्वरूप, नकद जमा, निकासी, चेक क्लीयरेंस और अन्य बैंकिंग लेनदेन जैसी सेवाएं अनुपलब्ध रहेंगी। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को भी बैंकों की छुट्टी होने के कारण देश भर में बैंक लगातार दो दिन तक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, ग्राहक इस छुट्टी के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM का उपयोग कर सकते हैं।

जून में बकरीद समेत 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

RBI महीने की शुरुआत से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है ताकि ग्राहक बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं। बकरीद के अवसर पर देश के अधिकतर राज्यों जैसे चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाले हैं।

जम्मू और श्रीनगर में ईद उल-अधा के लिए विस्तारित छुट्टी दी गई है। इसलिए यहां पर 16 से 18 जून तक बैंक बंद रहेंगे।

इसके अलावा 22 जून को महीने के चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंकों बंद रहेंगे। 23 और 30 जून को रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा।

Also read: SBIePay, eMigrate के एकीकरण के लिए MoU: विदेश मंत्रालय

डिजिटल बैंकिंग सेवाओं से निपटाएं जरूरी काम

बैंकों के बंद होने के बावजूद भी ग्राहक डिजिटल चैनलों के माध्यम से विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। ये सभी सेवाएं उपलब्ध रहेगी।

Net Banking: नेट बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक बैलेंस की जांच करने, फंड ट्रांसफर करने, बिलों का भुगतान करने और अन्य वित्तीय लेनदेन का प्रबंधन करने के लिए अपने बैंक खाते तक ऑनलाइन पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।

Mobile Banking: ग्राहक मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी लेनदेन कर सकते हैं। अधिकतर बैंकों के मोबाइल ऐप पैसा ट्रांसफर करने, बिलों का भुगतान करने और यहां तक की चेक डिपॉजिट करने की सुविधा भी देते है।

ATMs: बैंक बंद होने की स्थिति में भी ग्राहक एटीएम के माध्यम से 24×7 कभी भी अपने बैंक अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं। बस छुट्टी वाले दिन से पहले उनके खाते में पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए।

UPI Services: ग्राहक इंस्टेंट फंड ट्रांसफर और पेमेंट के लिए Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।

First Published : June 16, 2024 | 9:55 AM IST