वित्त-बीमा

CSB Bank Q4 results: लाभ 19 फीसदी बढ़कर 156 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Published by
भाषा
Last Updated- April 28, 2023 | 4:56 PM IST

निजी क्षेत्र के CSB बैंक (Catholic Syrian Bank Limited) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का 19 फीसदी बढ़कर 156 करोड़ रुपये रहा। CSB ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि फंसे कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है।

बैंक ने इससे पिछले वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 131 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक की चौथी तिमाही के दौरान कुल आय 583.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 762.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

CSB का 31 मार्च, 2023 तक कुल कर्ज के फीसदी के रूप में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) घटकर कुल ऋण का 1.26 फीसदी रह गई। 31 मार्च, 2022 तक यह 1.81 फीसदी थी।

Also Read: Axis Bank Q4 Results: चौथी तिमाही में 5,728 करोड़ रुपये का हुआ घाटा

वहीं इस दौरान बैंक का नेट NPA भी 0.68 फीसदी से घटकर 0.35 फीसदी रह गया। केरल स्थित बैंक का शुद्ध लाभ पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बढ़कर 547 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 में इसने 458 करोड़ रुपये कमाया था।

First Published : April 28, 2023 | 4:38 PM IST