वित्त-बीमा

CRED लाएगी बड़े कारोबारियों के लिए भुगतान टर्मिनल

CRED Payment Terminals: यह टर्मिनल अलग-अलग आकारों में उपलब्ध होंगे।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- April 26, 2024 | 11:12 PM IST

फिनटेक की प्रमुख कंपनी क्रेड बड़े लाइफस्टाइल कारोबारियों के लिए भुगतान (चेकआउट) टर्मिनल लाएगी। यह टर्मिनल सुपरमार्केट, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट, सलोन, फैशन और अन्य खुदरा कारोबारी जैसे क्षेत्रों के लिए लाए जाएंगे। कंपनी इन उपकरणों के परीक्षण कर चुकी है।

यह टर्मिनल अलग-अलग आकारों में उपलब्ध होंगे। यह जेब में रखे जा सकने वाले उपकरणों से लेकर कियॉस्क तक के आकार में होंगे। इन उपकरणों से कारोबारी इस्तेमालकर्ताओं, कार्ड और लेनदेन पर चुनिंदा प्रोत्साहन दे सकेंगे। ये उपकरण अंतर संचालित होंगे और यूपीआई इस्तेमालकर्ता किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर इन टर्मिनल पर भुगतान कर सकते हैं।

क्रेड ने कहा कि फैशन और डाइनिंग श्रेणियों के बड़े कारोबारी क्रेड डायनामिक क्यूआर (क्विक रिस्पांस) उपकरणों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन उपकरणों के संचालक पाइन लैब्स और रेजरपे पीओएस हैं। क्रेड के कार्यकारी अक्षय एडुला ने कहा, ‘क्रेड भुगतान टर्मिनल का इस्तेमाल करने वाले कारोबारी न केवल क्रेडिट कार्ड के बिल बल्कि उच्च मूल्य के भुगतान पर प्रीमियम और प्रोत्साहन अनुभव मुहैया कराकर संपन्न ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। इससे खरीदारों को प्रोत्साहन मिलेगा।’

क्रेड का डिवाइस बाजार में एक बार आने के बाद इस श्रेणी के अन्य दिग्गजों को चुनौती देगा। यह क्रेड पाइन लैब्स और एमस्वाइप के पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) से भी प्रतिस्पर्धा करेगा। दो प्रमुख फिनटेक कंपनियों भारत पे और पेटीएम के साउंड बॉक्स उतारने के कुछ दिनों बाद क्रेड ने यह घोषणा की है। पेटीएम ने भारत के बाजार में एक करोड़ साउंड बॉक्स लगाए हैं। इसी तरह फोनपे ने 40 लाख ‘स्मार्ट स्पीकर’ लगाए हैं और इस साल के अंत तक एक करोड़ नए उपकरण लगाने की योजना है।

First Published : April 26, 2024 | 11:12 PM IST